छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग के अधिकारिक पोर्टल सीजी स्कूल में पढ़ई तुंहर दुआर 2.0 के अंतर्गत विभिन्न कौशल के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत स्कूल, संकुल,एवम ब्लॉक के पश्चात आज दिनांक 28 फरवरी को जिला स्तरीय कौशल विकास प्रतियोगिता का आयोजन राजनांदगांव के बलदेव प्रसाद मिश्र ऑडिटोरियम में आयोजन किया गया जिसमें मिडिल स्कूल बघेरा की छात्रा अंजली मंडावी ने जिले के आठ विकासखंड के छात्रों को पछाड़ कर हस्त पुस्तिका प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया । जिस हेतु मार्गदर्शन शिक्षिका मधुलिका विश्वकर्मा एवम सुनीता ठाकुर द्वारा किया गया । एक अन्य कार्यक्रम राष्ट्रीय अविष्कार योजना के अंतर्गत आयोजित कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता का भी जिला स्तरीय आयोजन आज किया गया जिसमें मिडिल स्कूल की शिक्षिका प्रीति शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर तीनों शिक्षिकाओं के साथ संकुल प्राचार्य श्रीमती वायलेट सैमुअल एवं संकुल शैक्षिक समन्वयक श्री गुफरान मोहम्मद सिद्दीकी भी उपस्थित थे। छात्राओं एवं शिक्षकों की इस उपलब्धि पर ग्राम पंचायत बघेरा एवं शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों ने बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं की।






