देश के विकास को गति देने वाला बजट.. प्रतिक्षा भंडारी
भाजपा महिला मोर्चा नेत्री एवं राजनांदगांव जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रतिक्षा भंडारी ने बजट का स्वागत करते हुए उसे सराहनीय बताया उन्होंने कहा कि हमें विश्वास है कि आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को गति देने एवं जन आकांक्षाओं को पूरा करने में यह बजट सार्थक सिद्ध होगा. यह बजट देश के युवाओं, सेना के जवानों ,हमारे किसानों ,महिलाओं सहित हर वर्ग के साथ ही देश की आर्थिक गतिविधियों एवं सामाजिक सरोकार को गति देने का कार्य करेगी. जनता की उम्मीदों को पूरा करते हुए केंद्र सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था के साथ-साथ हमारे अन्नदाताओ को उन्नत खेती व आधुनिकीकरण से जोड़ने का प्रयास किया है वही हमारे युवाओं के लिए रोजगार सृजन हेतु भी जो घोषणाए की है वह सराहनीय है। बजट में नारी शक्ति को महत्व देते हुए महिला और बाल विकास मंत्रालय की मिशन शक्ति ,मिशन वात्सल्य, सक्षम आंगनबाड़ी और पोषण जैसी योजनाओं को व्यापक कर नया रूप देते हुए 2 लाख आंगनबाड़ी को सक्षम आंगनबाड़ी में अपग्रेड करने की घोषणा सराहनीय है. उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए रोजगार के अवसर के लिए आत्मनिर्भर भारत के तहत 16 लाख नौकरियां एवं मेंक इन इंडिया के तहत 60 लाख नॉकरियो सृजन रक्षा बजट में रखा गया है। यह बजट सबका साथ ,सबका विकास के मूल मंत्र पर आधारित है इसमें सभी वर्ग के लोगों का ध्यान रखा गया है जिसके लिए मैं केंद्र सरकार का आभार व्यक्त करती हूं।