आयुष स्वास्थ्य मेला में 683 मरीज लाभान्वित हुए
राजनांदगांव।संचनालय आयुष रायपुर छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार जिला आयुर्वेद अधिकारी कबीरधाम के मार्गदर्शन में 10 दिसंबर को बाजार चौक ग्राम सिंघनगढ़, विकासखंड सहसपुर लोहारा जिला कबीरधाम में नि:शुल्क आयुष स्वास्थ्य जन जागरूकता विकास खंड स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान धन्वंतरी के पूजा अर्चना कर माननीय मुख्य अतिथि ममता चन्द्राकर विधायक पंडरिया ने किया। शिविर में स्त्री रोग, उदर रोग ,वात रोग, मधुमेह की जांच ,चर्म रोग,बवासीर एवं अन्य बीमारियों का जांच कर दवाई वितरण किया गया। शिविर प्रभारी ने बताया की आयुर्वेदिक में 487 एवं होम्योपैथी में 196 मरीजो ने शिविर का लाभ उठाया । शिविर प्रभारी डॉ निर्मला पटेल एवं डॉ मेनका देशमुख, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ कमलेश वर्मा ,होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी विद्या सिंह धुव्र, फार्मासिस्ट धनेश कौशिक, घनश्याम पटेल, रैन सिंह भूआर्य, अर्जुन राम यादव, जितेंद्र , साथ ही ग्राम के सरपंच, मितानिन , आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ का शिविर को सफल बनाने विशेष सहयोग रहा। यह जानकारी दिलीप भीमटे ने दी।