किशोरियों को सुपोषण के लिये जिम्मेदार और जागरूक बनाना जरूरी – , योगेंद प्रताप सिंह सदस्य, छ ग राज्य योजना आयोग (टास्क फोर्स)
आज़ादी के 75 साल बाद भी कुपोषण के समस्या सभी मिल करे खत्म -डॉ आनंद वर्गीस
शिवेंद्र सहयोग एवं जन कल्याण संस्थान द्वारा के तहत बजरंगपुर नवागांव वार्ड क्रमांक 1 में वर्ष 2021 हर बच्चा सुपोषित अभियान का समापन कार्यक्रम तथा किट वितरण का कार्यक्रम रखा गया था इस कार्यक्रम में वार्ड के समस्त वयोवृद्ध और सम्मानित लोग, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और संस्था के सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। जन-जन में पोषण के प्रति जागरूकता फैलायी तदोपरांत किट वितरण कार्यक्रम संपन्न किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि श्री योगेंद्र प्रताप सिंह सदस्य ,छ ग राज्य योजना आयोग (टास्क फोर्स), विशेष अतिथी समाजसेवी डॉ आनंद वर्गीस और वार्ड के के सम्मनित प्रतिनिधि व समाजसेवी श्री मोरध्वज देवांगन जी मोजुद थे महिला एवं बाल विकास से सुपरवाइजर श्रीमती आशा मेश्राम जी मौजूदथी रूप से कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष अनिमेष राय , दीपशिखा श्रीवास्तव व नागेश्वरी साहू विद्या महूर्ले थी ।साथ ही अतिथियों की उपस्थिति में कार्यक्रम का प्रारंभ माँ सरस्वती जी के तेलचित्र पर पूजा अर्चना एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया इसके उपरांत संस्था की संरक्षिका दीपशिखा श्रीवास्तव के द्वारा प्रार्थना गीत की प्रस्तुति की गई और संस्था के अध्यक्ष अनिमेष ने मंच संचालन करते हुए विगत माह के कार्यक्रमों का विस्तार पूर्वक उल्लेख किया

इस कार्यक्रम में बजरंगपुर नवागांव की बड़ी सँख्या में स्कूली छात्राएं मौजूद थी जिन्हें उनके सुपोषण ,शारीरिक स्वास्थ्य एवं मासिक धर्म की जानकारी विस्तार पूर्वक सुपरवाइजर श्रीमती आशा मेश्राम जी द्वारा दिया गया तथा उन्हें सेनेटरी पैड नैपकिन के उपयोग का सही तरीका बताया । मुख्य अतिथि श्री योगेंद्र जी सुपोषण हेतु “तिरंगा भोजन” करने व किशोरावस्था से ही सुपोषित रहने के लिये लाभर्थियों को प्रोत्साहित किया। कहा कि कुपोषण से लड़ने के लिये सभी की भूमिका अहम है। यूनिसेफ के श्री अभिनय ठाकुर द्वारा गर्भवती महिलाओं और वार्डवासी को कोविड-19 के टीके लगवाने के श्री अभिनय ठाकुर ने वार्डवासियो को अधिक से अधिक कोविड-टीकाकरण करने हेतु अग्रह किया। इसके पश्चात डॉ आनंद वर्गीस ने आजादी के 75 साल बाद भी कुपोषण राष्ट्र की मूल समस्या बताया जिसका हल जागरूकता के द्वारा ही बताया तथा उन्होंने संस्था द्वारा गंभीर कुपोषित बच्चो एवं गर्भवती महिलाओं के लिये किये जा रहे ” हर बच्चा सुपोषित अभियान ” की सराहना की।

वार्ड के समाजसेवी श्री मोरध्वज देवांगन जी ने कहा की संस्था बहुत अच्छा उद्देश्य लेकर हमारे वार्ड में आई है और हम कुपोषण को मिटाने के लिए हर संभव मदद करेंगे । संस्था के अध्यक्ष श्री अनिमेष राय ने मंच संचालन करते हुए पोषण के प्रति व्यवहार परिवर्तन करने और स्वछता के लिये बच्चों, किशोरियों और महिलाओं एक सुपोषित आत्मनिर्भर समाज बनाने की अपील की।
इसके बाद के गंभीर रूप से कुपोषित बच्चों को पोषण की किट वितरित किया गया। इस पोषण की किट में बच्चों को ड्राई फ्रूट प्रोटीन का डिब्बा, मूंगफली की चिक्की, सोयाबीन की बड़ी और पोषक लडडू बांटे गए और कुपोषित गर्भवती माताओं को हॉर्लिक्स व उपरोक्त सामग्री बाँटी गयीं। कार्यक्रम के अंत मे आये हुए सभी अतिथियों का संस्था के सदस्यों द्वारा श्रीफल प्रदान कर सम्मान किया गया। इस प्रोग्राम के सफल आयोजन के लिये ने कार्यक्रम में आये सभी लोगो का आभार प्रदर्शन किया इस कार्यक्रम मे बजरंगपुर नवागांव की आंगनवाड़ी की कार्यकर्ता प्रेमलता वैष्णव , श्रीमति ध्रुव व सुनीता सेवता मौजूद थी कार्यक्रम का अंत पोषण प्रतिज्ञा के साथ किया गया। उक्त जानकारी संस्था के सदस्य श्री सागर राव ने दी।





