Home छत्तीसगढ़ राजनांदगांव: विधायक पति चंदू साहू के खिलाफ़ एक्ट्रोसिटि एक्ट के तहत मामला...

राजनांदगांव: विधायक पति चंदू साहू के खिलाफ़ एक्ट्रोसिटि एक्ट के तहत मामला दर्ज

27

कौन है चंदू साहू क्या है उसकी राजनीतिक हैसियत?

राजनांदगांव// खुज्जी विधायक छन्नी साहू के पति चंदू साहू पर प्रार्थी बीरसिंह उइके पिता तलप सिंह उईके साकिन जोब की रिपोर्ट पर कल हुए प्रताड़ना और गाली गलौज के मामले में जो प्रार्थी का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वाहन चालक ने चंदू साहू पर गाली गलौज का आरोप लगाया था और आदिवासियों के हाथ पैर तोड़ने तथा अश्लील गाली देने का आरोप लगाने का मामला सामने आया था ।उक्त मामले में प्रार्थी और आदिवासी समुदाय के लोगो ने छुरिया थाने मे शिकायत दर्ज कराई थी। उक्त मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी ने भी आवेदन तो स्वीकार कर लिया था जिसमे जांच और बयानों के आधार पर अजाक थाने में चंदू साहू पिता स्व: केजऊ साहू उम्र 38 वर्ष निवासी पैरीटोला थाना छुरिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर एक्ट्रोसिटी एक्ट का मामला 294,506 3(1) द ध अनु जाति जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है l अब अपराध कायम होने के पश्चात प्रभावशाली मामले में आरोपी की गिरफ्तारी पुलिस कब तक कर पाती है यह देखने वाली बात होगी ।

आखिर क्या है पूरा मामला
उल्लेखनीय है कि छुरिया के स्थानीय नेता की गाड़ी रेत से भरी हुई देखकर विधायक पति चंदू साहू ने काग्रेस नेता के ड्राइवर वीर सिंह उईके को जो आदिवासी समाज से है को गाली एवं हाथ पैर तोड़ने की धमकी दी जिसे सुनकर ड्राइवर और हमाल हक्का-बक्का रह गए। ड्राइवर गाड़ी में रेती की रॉयल्टी पर्ची भी रखा था लेकिन गाड़ी मालिक का नाम सुनते ही विधायक पति आगबबूला हो गया और अपना आपा खो गाली गलौज करने लगा ।उचित कागजात होने के बावजूद भी ड्राइवर को गाली गलौज जातिगत गालियां आक्रोशित प्रार्थी और समाज के प्रमुख लोग विधायक पति के खिलाफ कार्रवाई किये जाने को लेकर पुलिस अधिकारियों से मिल हुई घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने आवेदन दिया l गाड़ी मे रॉयल्टी पर्ची होने के बावजूद गाड़ी पर कार्यवाही कराने विधायक पति द्वारा अपने प्रभाव का उपयोग कर कारवाही के लिए दबाव बनाया जाना बताया ।लेकिन रॉयल्टी पर्ची होने से किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं हो सकी थी।

कौन है चंदू साहू क्या है उसकी राजनीतिक हैसियत?
कभी किसानों के मुद्दे की आवाज बनकर किसानों के आंदोलन मे बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने वाला चंदू गांव में किराने की छोटी सी दुकान चलाया करता था कहते है वक्त बदलते समय नहीं लगता किसानों के आंदोलन ने पूर्ववर्ती सरकार के नाक में दम कर रखा था किसान नेताओं की पूछ परख बढ़ी और उसी पूछ परख ने जिला पंचायत सदस्य रही चंदू साहू की पत्नी को विधायक की कुर्सी तक का सफर जल्दी तय करा दिया पत्नी के विधायक बनते ही पति चंदू साहू के पैर जमीन पर कम और हवाई यात्रा में ज्यादा उड़ने लगे यही कारण है की अब वह दबंगई पर उतारू हो कर बदसलूकी के व्यवहार पर आमादा हो गया जिसका परिणाम स्वरूप एक ड्राइवर को उसके खिलाफ थाने जाना पड़ा और परिणाम प्रभावशाली विधायक पति चंदू साहू के खिलाफ अंतः अजाक थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है ।
24 घंटो में गिरफ्तारी नहीं तो आदिवासी समाज होगा उग्र
मामले में प्रभावशाली व्यक्ति होने की वजह से आदिवासी समाज को आशंका है कि गिरफ्तारी में पुलिस हिला हवाला करेगी इस वजह से आदिवासी समाज के प्रमुख लोगो के बीच गिरफ्तारी को लेकर आन्दोलन खड़ा कर सकने की सुगबुगाहट से इंकार नहीं किया जा सकता l

Previous article19 दुकान संचालकों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए 2800 रूपए का काटा गया चालान
Next articleअलविदा जनरल बिपिन रावत! संसद में बयान देते हुए भर आया रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का गला, रखा गया मौन