आज अजित जोगी छात्र संगठन शहर अध्यक्ष उदित हरिहरनो ने चलाया हस्ताक्षर अभियान -शमसुल आलम
आज अजीत जोगी छात्र संगठन प्रदेश अध्यक्ष रवि चन्द्रवंशी जी व जकाँछ शहर जिलाध्यक्ष शमसुल आलम जी के मार्गदर्शन में AJYM शहर अध्यक्ष उदित हरिहरनो के नेतृत्व में जिले के सबसे बड़े महाविद्यालय दिग्विजय महाविद्यालय में चलाया गया हस्ताक्षर अभियान जिसमे मुख्यमंत्री भपेश बघेल जी को उनके द्वारा बेरोजगारी भत्ते देने का वायदा याद दिलाने के सम्बंध में तकरीबन 300 छात्रों व युवा बेरोजगारों के हस्ताक्षर लिए गए ।प्रदेश अध्यक्ष रवि चंद्रवंसी जी के स्वागत के पश्चात प्रथम हस्ताक्षर रवि जी ने किया । ए. जे.वाई.एम. के प्रदेश अध्यक्ष रवि चंद्रवंशी ने कहा कि प्रदेश के समस्त महाविद्यालयो में हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है जिसमे भपेश सरकार से एक मुश्त 2500 रुपये के हिसाब से 90000 हज़ार सभी युवा बेरोजगारों तथा छात्रों को देने की मांग प्रदेश के लगभग 1 लाख छात्रों से हस्ताक्षर करवा कर विधानसभा घेराव में मुख्यमंत्री के नाम सौपा जाएगा। जकाँछ शहर जिलाध्यक्ष शमसुल आलम ने कहा कि सभी कॉलेजों में एन. एस. यू.आयी . द्वारा छात्र नेता बनने के बहाने रैलियों में भीड़ बढ़ने के लिए उनके पढ़ाई से विचलित कर ले जाया जाता है,
तथा उनके खुदके पार्टी के मुख्यमंत्री भपेश बघेल सत्ता में काबिज है उनसे एक बार भी बेरोजगारी भत्ते की बात नही की जाती है फिर किस मुह से एन.एस. यू.आई. वाले छात्रहित की बात करते है प्रायः कांग्रेस के छात्र संगठन एन. एस.यू.आयी. व भाजपा के अखिल भारतीय विद्दार्थी परिषद पर पैसे लेकर सीट दिलाने के आरोप प्रत्यारोप देखे गए हैं इसके लिए अब अजीत जोगी छात्र संगठन एक टीम बनाएगी जो ऐसे छात्र नेताओं के उप्पर कानूनी कार्यवाही करवाएगी साथ ही साथ शमसुल आलम ने शहर अध्यक्ष उदित हरिहरनो के फ़ोन नंबर 7000107535 को जोगी छात्र हेल्प लाइन नम्बर के लिए चुना है जो छात्रों की हर वक़्त सहायता के लिए तत्पर रहेगी। शहर अध्यक्ष उदित हरिहरनो ने भुपेश सरकार को ठगेश सरकार का दर्जा देते हुए कहा है कि बेरोजगारी भत्ते के नाम पर लॉलीपॉप दिया है कांग्रेस की सरकार ने तथा मांग पूरी तकिए जाने पर मुख्यमंत्री निवास घेरने की बात तक कह दी है। इस अवसर पर शहर के सबसे वरिष्ठ ग्रामीण जिलाध्यक्ष विष्णु लोधी , कोर कमेटी सदस्य नवीन अग्रवाल, शहर जिला अध्यक्ष शमसुल आलम , जिला उपाध्यक्ष प्रतीक चौहान, जिला महासचिव जोंटी सिंह व जफर खान, युवा शहर अध्यक्ष बिलाल सोलिन खान, अजीत जोगी छात्र संगठन शहर अध्यक्ष उदित हरिहारनो ,शहर उपाध्यक्ष लक्ष्मण पवार, शहर महासचिव शेख मोहम्मद , शिवम यदु व आसिफ खान,शहर सचिव दुर्गेश नेताम ,विशाल करनडे,मुन्ना साहू ,हरीश सोनकर व सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता व छात्र उपस्थित थे