Home छत्तीसगढ़ हाथी के हमले से बचने के चक्कर में जमीन पर गिरे आईपीएस...

हाथी के हमले से बचने के चक्कर में जमीन पर गिरे आईपीएस और उनकी पत्नी, दोनों घायल

23

छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (जीपीएम) जिले के जंगल में एक जंगली हाथी से बचने के प्रयास में बुधवार को जमीन पर गिरे एक आईपीएस अधिकारी और उनकी पत्नी घायल हो गए। 

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा यह घटना तब हुई जब 2016 बैच के आईपीएस अधिकारी त्रिलोक बंसल, जो जीपीएम के पुलिस अधीक्षक (एसपी) के रूप में तैनात हैं, क्षेत्र में झुंड के बारे में जानकारी मिलने पर अमरू जंगल में हाथियों के झुंड को देखने गए थे।

प्रारंभिक सूचना के अनुसार जब अधिकारी और उनकी पत्नी वहां पहुंचे तो स्थानीय लोग और वनकर्मी मौके पर मौजूद थे। जब दोनों झुंड के करीब थे, एक मादा हाथी ने उन पर हमला किया, जिससे वे भागने की कोशिश की। इस चक्कर में बंसल और उसकी पत्नी जमीन पर गिर पड़े। 

अधिकारी ने कहा कि इससे पहले कि हाथी उन पर हमला कर पाता, वन कर्मियों ने हाथी को विचलित करने के लिए चिल्लाना शुरू कर दिया, जो अंततः पीछे हट गया और झुंड में लौट आया। वन कर्मियों ने दोनों को बचा लिया और जिला अस्पताल ले जाया गया। बंसल के सिर पर चोटें आई हैं, जबकि उनकी पत्नी को मामूली चोटें आई हैं।

Previous articleसीएम बघेल ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, कहा- हर महीने एक करोड़ वैक्सीन की खुराक और सीरिंज कराएं उपलब्ध
Next articleगोपालगंज में जहरीली शराब पीने से 13 की गई जान, बेतिया में आठ लोगों ने तोड़ा दम