राज्य
बसना में जल जीवन मिशन जागरूकता अभियान की शुरुआत

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]
बसना -सारायपाली विधानसभा विधायक माननीय श्री किस्मत लाल नंद जी के द्वारा उन्ही के गृह ग्राम संतपाली में जल जीवन मिशन के जागरुकता कार्यक्रम का शुभारंभ “जल ही जीवन ” नारा के साथ किया गया जिसमे विधायक जी ने अपने विधान सभा के स्थानीय लोगों से अपील किये हैं की अधिक से अधिक लोग जल जीवन मिशन के कार्यक्रमो जैसे PRA सहभागी ग्रामीण मूल्यांकन, ग्राम सभा एवं जागरुकता में भाग लेवें एवं लोगों से निवेदन किये है की हर घर मे स्वच्छ पेय जल हो जिससे लोग बीमार ना पड़े, स्वस्थ रहे, हर लोग हर बूंद बचाए,
टीम को बधाई दिये एवं आश्वासन दिये है की आने वाले दिनों में भरपूर सहयोग प्रदान करेंगें मार्गदर्शक एवं विशेष सहयोग श्री मनीष पटेल एवं समनव्यक सत्यप्रकाश सिंह रहा।
RO.No.- 12697 54