राजनांदगांव: इंस्टाग्राम पर भगवान श्री राम पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में आरोपी के खिलाफ शिकायत, आरोपी पुलिस हिरासत में
राजनांदगांव . इंस्टाग्राम पर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र जी पर अभद्र टिप्पणी करने का एक मामला गरमाया हुआ है, इस मामले को लेकर हिंदू संगठनों के द्वारा कोतवाली थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत की गई और तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है। इस पूरे मामले में बजरंग दल के संभागीय प्रमुख अरुण गुप्ता ने कहा कि हसनैन सोलंकी नाम के एक युवक के द्वारा भगवान राम पर अशोभनीय और अभद्र टिप्पणी की गई है, अरुण गुप्ता ने कहा कि देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं कोतवाली थाने के डीएसपी वीरेंद्र चतुर्वेदी ने कहा कि इस मामले में आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।
आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर विभिन्न हिंदू संगठन एकत्रित हुए और कोतवाली थाने पहुंचे। मामले की गंभीरता को समझते हुए पुलिस ने भी तत्काल कार्रवाई की ओर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। सोशल नेटवर्किंग साइट पर देवी-देवताओं, जाति धर्म, नस्ल भेद, भाषा पर आपत्तिजनक पोस्ट किए जाने का मामला लगातार सामने आता है, लेकिन कड़ी कार्रवाई के अभाव में इस तरह के कृत्य करने वालों को सबक नहीं मिल पाती है और सभी जाति धर्म के खिलाफ होने वाली टिप्पणी के चलते सांप्रदायिक दंगे भी भड़कने का अंदेशा रहता है।