Home छत्तीसगढ़ राहगीर परेशान जगह जगह जानलेवा गड्ढे

राहगीर परेशान जगह जगह जानलेवा गड्ढे

29


राजनांदगांव। हल्दी से सुरगी मार्ग पर जगह-जगह जानलेवा गड्ढा हो जाने के कारण राहगीरों को जान जोखिम में डालकर आवागमन  कर रहे हैं.बारिश होने से गड्ढो में पानी भर जाने से राहगीर बड़े बड़े गड्ढो में फिसलकर गिर रहे। जान जोखिम में डालकर आवागमन कर रहे है।वैसे तो यह मार्ग जिला मुख्यालय से जोड़ने वाली मुख्य मार्ग हैं। सड़क से परते पूरी तरह उखड़ कर गड्डे में निर्मित हो गई हैं।सोशल मीडिया में भी ग्रामीण जन द्वारा सड़क गड्ढो के प्रति ,साथ ही शासन प्रशासन को अवगत के कराने के लिए पोस्ट किए गए है लेकिन शासन प्रशासन द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।वैसे तो इस मार्ग में जिला सहित प्रदेश स्तर के जननेताओं का आवागमन होता हैं लेकिन उन सभी नेताओं को राहगीरों के समस्याओ से कोई लेना देना हैं। धूल उड़ती सड़क जगह जगह गड्डे रात्रि में आने जाने वाले के लिए मुश्किल बढ़ा दी। सुरगी क्षेत्र में प्रदेश स्तर के एक बड़े नेता का इसी मार्ग पर लगभग रोज आना जाना रहता लेकिन उनको आम राहगीरों से कोई वास्ता नहीं हैं जो रोड़ को नया बना सके। छेत्र के जनप्रतिनिधियों के निष्क्रियता के चलते इस क्षेत्र के लोगों के लिए यह सड़क दिन प्रतिदिन बद से बदहाल होता ही जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों के स्थानीय लोगों ने बताया कि बीते कई सालों से इस रोड़ की इतनी दुर्दशा कभी नहीं हुई थी। जितनी अब हो गई हैं।यह सड़क हमेशा अच्छी रही।लेकिन सत्ता बदलते ही इस रोड़ की दुर्दशा हो गई हैं ना ही ठीक ढंग से मरम्मत की जा रही ना ही नया बनाया जा रहा हैं।जो इस क्षेत्र वासियों के लिए चिंता का कारण बन गया।लोगों ने शासन प्रशासन जननेताओं से सड़क को दुरुस्तकर नया बनाने की मांग रखी गई।

Previous articleदेश में कोरोना के एक्टिव केस 184 दिनों में सबसे कम, नए मामलों में भी आई गिरावट, पढ़ें ताजा अपडेट
Next articleतीस दिवस के भीतर जानकारी नहीं देने पर तीन जनसूचना अधिकारी को पॉंच प्रकरणों पर एक लाख 25 हजार रूपए का अर्थदण्ड अधिरोपित