Home छत्तीसगढ़ सेवा और समर्पण दिवस पर आज रक्तदान शिविर

सेवा और समर्पण दिवस पर आज रक्तदान शिविर

13

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सेवा और समर्पण दिवस के रूप मनाया जा रहा है। पखवाड़े के अंतर्गत यादगार ढंग से विभिन्न आयोजन रखे जाएंगे। जिला भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन यादव ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह की उपस्थिति में जिला चिकित्सालय बसंतपुर में दोपहर साढ़े 12 बजे रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा जरूरतमंदों के लिए रक्तदान किया जाएगा। डॉ.रमन सिंह द्वारा वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया जाएगा। जिला चिकित्सालय में फल वितरण का कार्यक्रम भी संपन्न होगा। दोपहर डेढ़ बजे भाजपा कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाया जाएगा।

Previous articleउपभोक्ताओं को भेजा जा हा अनाप-शनाप बिजली बिल
Next articleबसंतपुर पुलिस ने 6 गुंडे बदमाशों को भेजा जेल