Home छत्तीसगढ़ राजनांदगांव : मोहारा बाईपास रोड में पिस्टल लहराते पिता पुत्र गिरफ्तार, गुंडे...

राजनांदगांव : मोहारा बाईपास रोड में पिस्टल लहराते पिता पुत्र गिरफ्तार, गुंडे बदमाशों पर थाना बसंतपुर की कार्यवाही

34

राजनांदगांव//अपराध को रोकने गुंडे बदमाश और अपराधिक तत्वों पर कड़ी कार्यवाही करने पुलिस अधीक्षक डी श्रवण के  निर्देश जारी होने के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम, नगर पुलिस अधीक्षक लोकेश देवांगन के मार्गदर्शन में लगातार कार्यवाही जारी हैंl इसी के चलते थाना बसंतपुर को मुखबीर से सूचना मिली कि मोहारा बायपास रोड पर एक आदमी हाथ में पिस्टल लिऐ हुए लहरा रहा है सूचना मिलते ही थाना प्रभारी आशीर्वाद रहटगांवकर के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई ।

जिसमें उपनिरीक्षक भोला सिंह आरक्षक विभाष सिंह, गिरीश साहू ,प्रधान आरक्षक नवीन क्षत्रिय  मुखबिर की सूचना के आधार पर  बाईपास रोड के पास एक युवक को रंगे  हाथ पिस्टल रखकर लहराते पाया गया और आसपास के लोगों को धमका रहा था  की गोली चला दूंगा पुलिस ने पहुंचकर घेराबंदी किया तो पाया की दो लोग थे और वो बाप बेटे निकले जिन्हें पुलिस ने मौके पर धर दबोचा  पुलिस को देख कर आरोपी के हौसले पस्त हो गए और वह गोली नहीं चला पाया उसकी तगड़ी घेराबंदी कर पिता पुत्र को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लिया और कब्जे से एक नग इंडियन मेड पिस्टल मैगजीन 1 और कारतूस बरामद किया पत्रकार वार्ता में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम ने बताया किनआखिर आरोपी के पास पिस्टल कहा से आया इसकी भी  पतासाजी में पुलिस जुटी हुई है l राजनांदगांव में इस प्रकार के अपराधों को रोकने बसंतपुर पुलिस आगे भी सक्रिय रहकर अपराधियों गुंडे बदमाशों पर नकेल कसने का अभियान जारी रखेगी l

Previous articleगणपति बप्पा के रंग में रंगी संस्कारधानी
Next articleराजनांदगांव : चार साल की मासूम बच्ची के साथ बलात्कार के बाद हत्या करने वाले आरोपी युवक को कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा