Home छत्तीसगढ़ साामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों के लिए कल से वार्डों में शिविर, दी जाएगी...

साामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों के लिए कल से वार्डों में शिविर, दी जाएगी राशि

10

नगर के सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों के हितग्राहियों को पेंशन भुगतान के लिए वार्डों में आठ सितंबर तक सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 25 अगस्त को महात्मा गांधी वार्ड नं. सात व शंकरपुर वार्ड 9 के लिए मंगल भवन शंकरपुर में व राजेन्द्र प्रसाद वार्ड नं. 11 के लिए ओव्हर ब्रिज के नीचे आंगनबाड़ी में, 26 अगस्त को डॉ. भीमराव अम्बेडकर वार्ड नं. 12 के लिए महिला जीम शिक्षक नगर में, गौरी नगर वार्ड नं. 13 के लिए सार्वजनिक मंच गौरीनगर में व बलराम दास वार्ड नं. 14 वेसलियन स्कूल एवं 27 अगस्त को डॉ. बल्देव प्रसाद मिश्र वार्ड नं. 15 के लिए राम मंदिर बीएनसी मिल के पास तथा ठा. प्यारेलाल सिंह वार्ड नं. 16 व तुलसीपुर वार्ड नं. 17 के लिए ठा.प्यारेलाल स्कूल में शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

Previous articleपार्टी मौका देगी तो जरूर चुनाव लडूंगाः मिश्रा
Next articleसेवानिवृत्त आईएएस मिश्रा ने कहा- पीएम से प्रभावित होकर भाजपा में हुआ शामिल