Home छत्तीसगढ़ रायपुर : राज्यपाल ने प्रदेशवासियों को श्रावण मास की शुभकामनाएं दी

रायपुर : राज्यपाल ने प्रदेशवासियों को श्रावण मास की शुभकामनाएं दी

10

रायपुर, 24 जुलाई 2021

राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने प्रदेशवासियों को श्रावण मास की हार्दिक शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा है कि श्रावण मास भगवान शिव की आराधना का पर्व है। इस समय श्रद्धालु भगवान शिव की पूजा-अर्चना करते हैं। छत्तीसगढ़ के विभिन्न मंदिर देवालयों में भगवान महादेव की उपासना की जाती है। उन्होंने इस अवसर पर प्रदेश की सुख-समृद्धि तथा देश और प्रदेश को कोरोना से जल्द मुक्ति दिलाने की कामना की है। राज्यपाल ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि कोरोना संकट के मद्देनजर सावधानी बरतें और शासन द्वारा कोरोना से बचाव के लिए दिए गए निर्देशों को मानते हुए त्यौहार मनाएं।

Previous articleरायपुर : मुख्यमंत्री ने ओलंपिक में भारत की भारोत्तोलक मीराबाई चानू को रजत पदक जीतने पर दी बधाई और शुभकामनाएं
Next articleबड़ी खबर : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 12वीं बोर्ड के नतीजे किये घोषित, यहाँ से देखे अपना रिजल्ट