Home छत्तीसगढ़ पेंशन शिविर का आयोजन 30 जनवरी को

पेंशन शिविर का आयोजन 30 जनवरी को

3
राजनांदगांव : खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा जिले के औद्योगिक क्षेत्र में संचालित प्रतिष्ठानों का किया गया औचक निरीक्षण

अंबिकापुर : संचालनालय पेंशन एवं भविष्य निधि, रायपुर के निर्देशानुसार संभाग एवं जिला स्तर पर वेतन निर्धारण एवं लंबित पेंशन प्रकरणों के शीघ्र निराकरण हेतु विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में संभागीय संयुक्त संचालक, कोष लेखा एवं पेंशन, सरगुजा-अम्बिकापुर द्वारा निर्देशों के अनुसार जिला सरगुजा-अम्बिकापुर हेतु पेंशन शिविर का आयोजन 30 जनवरी 2026 को संभागीय संयुक्त संचालक, कोष लेखा एवं पेंशन कार्यालय, अम्बिकापुर में किया जाएगा।

उक्त शिविर में वेतन निर्धारण, लंबित पेंशन प्रकरणों तथा संबंधित अभिलेखों की जांच कर त्वरित निराकरण किया जाएगा। तदनुसार जिले के समस्त आहरण-संवितरण अधिकारी (डीडीओ) को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने कार्यालय स्तर पर लंबित वेतन निर्धारण एवं पेंशन प्रकरणों सहित आवश्यक अभिलेखों के साथ निर्धारित तिथि को शिविर में उपस्थित होकर प्रकरणों का निराकरण कराना सुनिश्चित करें। यह शिविर पेंशनधारियों एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों से संबंधित प्रकरणों के त्वरित समाधान की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है, जिससे लंबित मामलों का समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित किया जा सकेगा।

Previous articleप्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना: असंगठित श्रमिकों को बुढ़ापे में संबल
Next articleसरकारी जमीन में धांधली, ग्वालियर नायब तहसीलदार पर कार्रवाई