Home छत्तीसगढ़ CG : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज जशपुर और बिलासपुर के कई कार्यक्रमों...

CG : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज जशपुर और बिलासपुर के कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे…

4

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज जशपुर और बिलासपुर के कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. वे सुबह 11 बीजेपी कार्यालय कांसाबेला में “मन की बात” सुनेंगे. दोपहर 12.10 को रायपुर के लिए रवाना होंगे, जहां मुख्यमंत्री निवास में उनका कार्यक्रम आरक्षित रहेगा. इसके बाद शाम 6 बजे बिलासपुर के लिए रवाना होंगे. रात करीब 8:40 बजे को बिलासपुर रिवर व्यू में वंदेभारत कार्यक्रम में शामिल होंगे. सीएम साय रात्रि विश्राम न्यू सर्किट हाउस बिलासपुर में करेंगे. यह भी पढ़े राजधानी रायपुर के साहित्य महोत्सव का अंतिम दिन है.

प्रथम सत्र में संविधान और भारतीय मूल्य पर संवाद होगा. प्रथम सत्र में ही ट्रेवल ब्लॉग और नवयुग में भारत बोध पर परिचर्चा की जाएगी. द्वितीय सत्र में पत्रकारिता और साहित्य पर चर्चा की जाएगी. साथ ही नाट्यशास्त्र और कला परंपरा पर संवाद होगा. तृतीय सत्र में सिनेमा और समाज व शासन और साहित्य पर परिचर्चा होगी. इसके बाद समापन सत्र में छत्तीसगढ़ी काव्य पाठ का आयोजन किया जाएगा.

Previous articleइंदौर में सफेद गिद्धों की बढ़ी संख्या, 9 साल बाद हुआ ‘आकाश के रक्षक’ का आगमन
Next articleबसंत पंचमी का खास संयोग: तीन साल बाद शुक्रवार को, 2032 में फिर बनेगा