राजनांदगांव, डोंगरगांव पुलिस ने जंगली नेवले (इंडियन ग्रे मुंगुस) का शिकार करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को वन विभाग की टीम को सौंपा गया, जिसके खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
डोंगरगांव पुलिस ने बताया कि शुक्रवार शाम उन्हें सूचना मिली कि ग्राम मटिया में शिवनाथ नदी के पास एक युवक ने जंगली नेवले का िशकार किया है। जिसे अपने पास रखा हुआ है। इसके बाद पुलिस व फारेस्ट की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची। जहां से आरोपी आरी कोनारी निवासी गोकुल उइके को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के पास से मृत नेवला जब्त किया गया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया है।






