राजनांदगांव, म्यूनिसिपल स्कूल मैदान में खेले जा रहे सांसद कप में 20 जनवरी को 5 मुकाबले खेले गए। यहां कुछ मैचों ने दर्शकों को रोमांचित किया। पहला मैच वार्ड 28 बनाम 43 के मध्य खेला गया। आखिरी ओवर तक चले रोमांचक मुकाबले में वार्ड 43 ने दबाव बनाए रखते हुए 6 रन से जीत दर्ज की। दूसरे मुकाबले में वार्ड 22 और वार्ड 51 के बीच हुआ। संतुलित बल्लेबाजी और सधी हुई गेंदबाजी के दम पर वार्ड 51 ने 6 विकेट से शानदार जीत हासिल की। तीसरा मुकाबला वार्ड 19 और वार्ड 21 के बीच खेला गया।
तीसरे मैच में जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने मिली। वार्ड 21 ने धैर्यपूर्ण खेल और बेहतर रणनीति के साथ 2 विकेट से रोमांचक जीत हासिल की। चौथा मुकाबला वार्ड 10 बनाम वार्ड 17 के बीच खेला गया। वार्ड 17 ने उत्कृष्ट गेंदबाजी और सधी बल्लेबाजी के दम पर 7 विकेट से आसान जीत दर्ज की। आयोजन समिति के सदस्य अरविंद बैद, मुकेश शर्मा, हकीम खान, रमेश सोनवानी ने बताया मैचों में अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष मनोज चौधरी, उमाकांत भारद्वाज, विष्णु साव, राजेश खांडेकर, धर्मेंद्र जैन सहित अन्य मौजूद रहे।
अतिथियों ने बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला, समिति ने स्मृति चिन्ह भेंट की सीए एसोसिएशन से सुरेश गांधी, हरीश सांखला, सुमित चौरसिया, प्रकाश सांखला तथा भाजपा नेता सौरभ कोठारी, राजेश श्यामकर मौजूद रहे। अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय करते हौसला बढ़ाया। आयोजन समिति ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। आयोजक हरीश शर्मा और अतुल रायजादा ने बताया सांसद कप क्रिकेट टूर्नामेंट न केवल खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान कर रहा बल्कि वार्ड स्तर पर आपसी भाईचारे, अनुशासन और खेल भावना को सुदृढ़ कर रहा है। यह जानकारी खेल मीडिया प्रभारी लक्ष्मण लोहिया ने दी।





