टीकाकरण के लिए अफवाहों को दूर करना जरूरी

राजनांदगांव। पदभार ग्रहण करते ही नए कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा कलेक्टोरेट सभाकक्ष में कोविड-19 की समीक्षा करते हुए जिले की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 की चुनौती का सामना करने के लिए की जाने वाले तैयारियों के संबंध में दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण से सुरक्षा के लिए टीकाकरण सबसे ज्यादा कारगर है। टीकाकरण के लिए फैली हुई अफवाह को दूर करना जरूरी है। उन्होंने सभी एसडीएम को टीकाकरण की समीक्षा करने कहा है। जनप्रतिनिधि, सरपंच, सचिव, धर्म प्रमुखों की बैठक लेकर उनके माध्यम से लोगों को जागरूक करें। उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के लिए सैंपलिंग और कांट्रेक्ट ट्रेसिंग लगातार होनी चाहिए। जिन क्षेत्रों में कोविड-19 के केस आ रहे हैं वहां आसपास या पूरे गांव में सैंपलिंग जरूर करें। मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपने साथ दवाई की किट रखें। डोर-टू-डोर सर्वे करके लक्षण वाले मरीजों की सूची तैयार करें। जिन मरीजों में कोविड-19 के लक्षण दिखाई दे रहे हैं, उन्हें दवाई किट उपलब्ध कराएं। साथ ही कोरोना के नियमों का पालन करें। उन्होंने कहा कि कोविड-19 की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य सुविधा को और अधिक मजबूत किया जाए। सभी एसडीएम हास्पिटलों का निरीक्षण कर वहां समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें।
कलेक्टर सिन्हा ने धान उठाव की जानकारी लेते हुए कहा कि समितियों और संग्रहण केंद्रों में रखे धान को सुरक्षित रखें। उन्होंने गोधन न्याय योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि यह शासन की महत्वाकांक्षी योजना है। इसमें अधिक ध्यान देने की जरूरत है। सभी विकासखंडों में माडल गोठान बनाने के तर्ज पर कार्य होनी चाहिए। ग्रामीण विकास के अंतर्गत लाइवलीहुड एक्टीविटी में कार्य किया जाए। इसके लिए स्वसहायता समूह के माध्यम से विभिन्ना कार्य करें। मछलीपालन, मुर्गीपालन, पशुपालन जैसे कार्य लाइवलीहुड एक्टिविटी के अंतर्गत करें।
गिरदावरी के कार्य ईमानदारी से करें
बैठक में उन्होंने कहा कि हाट बाजार, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, राजीव गांधी किसान न्याय योजना शासन की महत्वपूर्ण योजना है। इसमें लगातार कार्य होने चाहिए। वहीं गिरदावरी के कार्य ईमानदारी से गुणवत्तापूर्ण करें। कोविड-19 के केस में कमी आई है। अब राजस्व के कार्यों में प्रगति लाते हुए कार्य करें। इस अवसर पर अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, नगर निगम आयुक्त आशुतोष चतुर्वेदी, संयुक्त कलेक्टर वीरेंद्र सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम, डिप्टी कलेक्टर लता उर्वशा, एसडीएम मुकेश रावटे, एसडीएम डोंगरगढ़ अविनाश भोई, एसडीएम गंडई-छुईखदान निष्ठा पाण्डेय, डिप्टी कलेक्टर डॉ. दीप्ती वर्मा, एसडीएम खैरागढ़ लवकेश धु्रव, एसडीएम मोहला राहुल रजक, एसडीएम डोंगरगांव हितेश पिस्दा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।