राजनांदगांव, महाकाल मंदिर सिंघोला में प्रत्येक प्रदोष पर्व पर भगवान शिव का विशेष शृंगार किया गया और भोग अर्पण किया जाता है। इस बार यह अवसर 1 जनवरी को रहा। प्रदोष पर्व और गुरुवार का शुभ संयोग एक साथ पड़ने से शिवभक्तों में विशेष उत्साह देखने को मिला। सुबह से श्रद्धालु दर्शन व पूजा-अर्चना करने पहुंचे थे।
मंदिर परिसर हर-हर महादेव के जयघोष से भक्तिमय वातावरण बना रहा। महाकाल भक्त पवन डागा ने भगवान महाकाल से देश, प्रदेश एवं नगर की सुख-समृद्धि, शांति एवं निरंतर प्रगति की कामना की। इस अवसर पर राजस्थान बीकानेर के पुराने निवासी वर्तमान में अहमदाबाद गुजरात में रहने वाले भजन गायक श्याम प्रेमी राजवर्धन सुथार ने भगवान महाकाल के दर्शन कर आशीर्वाद लिया और भजनों से रिझाया। महाकाल मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने बताया नववर्ष के पहले दिन प्रदोष और गुरुवार के पावन संयोग को देख विशेष श्रृंगार, अभिषेक, भोग की व्यवस्था की गई थी।
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए दर्शन व्यवस्था, स्वच्छता एवं सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए। भविष्य में ऐसे धार्मिक आयोजनों को भव्य स्वरूप देने का प्रयास किया जाएगा। लक्ष्मण लोहिया ने बताया धार्मिक आयोजनों से समाज में आस्था, अनुशासन एवं आपसी सौहार्द को बढ़ावा मिलता है।






