राजनांदगावं. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री आज अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान राजनांदगावं मे रहेंगे।
शाम 4 से 5 बजे के बीच अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भोथीपार कला मे आयोजित स्थानीय कार्यक्रम मे होंगे शामिल।
वही शाम 5 :30 बजे से 6 :10 तक राजनांदगावं के आशा नगर के स्थानीय कार्यक्रम मे शामिल होने के बाद निवास सनसीटी जाएंगे।
वही 6:30 से 7 बजे राजनांदगावं से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।






