Home छत्तीसगढ़ CG : अवैध कबाड़ परिवहन पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई…

CG : अवैध कबाड़ परिवहन पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई…

9

रायगढ़। बीते 10-11 दिसंबर की देर रात जूटमिल थाना क्षेत्र में अवैध कबाड़ परिवहन पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की जब थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत राव के नेतृत्व में गश्त कर रही टीम ने ओडिशा से रायगढ़ की ओर आ रहे डाला बॉडी ट्रक को छातामुड़ा चौक के पास घेराबंदी कर पकड़ लिया। मुखबिर से सूचना मिली थी कि हरे इंजन और कत्थई रंग की बॉडी वाले ट्रक में बड़ी मात्रा में लोहे के विभिन्न पार्ट्स सहित अवैध कबाड़ लोड कर रायगढ़ लाया जा रहा है। सूचना के आधार पर छातामुड़ा चौक पर सघन वाहन जांच करते हुए रात करीब 2 बजे मुखबिर के बताए हुलिए से मेल खाता ट्रक क्रमांक CG 08 L 3947 ओडिशा की ओर से आता दिखाई दिया। पुलिस ने वाहन को रोककर पूछताछ की तो चालक ने अपना नाम दिलीप कुमार यादव, निवासी मिल्की सिकरिया थाना जहानाबाद, बिहार बताया।

गवाहों के समक्ष वाहन की तलाशी लेने पर ट्रक के डाला में बड़े पैमाने पर लोहे के पार्ट्स और कबाड़ भरा मिला। कबाड़ के संबंध में पूछे जाने पर चालक संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया और न ही वह कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत कर सका। अवैध परिवहन और चोरी के माल की आशंका के चलते पुलिस ने ट्रक को धर्मकांटा ले जाकर तौल कराया, जिसमें वाहन और कबाड़ का कुल वजन 34,980 किलोग्राम पाया गया। वाहन का वजन 9,450 किलोग्राम तथा कबाड़ का कुल वजन 25,530 किलोग्राम दर्ज हुआ। बरामद कबाड़ और ट्रक की कुल अनुमानित कीमत लगभग 28 लाख रुपये है। प्रकरण में ट्रक चालक दिलीप कुमार यादव के विरुद्ध थाना जूटमिल में इस्तगासा क्रमांक 03/25 दर्ज कर धारा 35(क)(ड) BNSS तथा 303(2) BNS के तहत कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत राव अहेर के साथ प्रधान आरक्षक वीरेंद्र भगत, आरक्षक सुरेंद्र कुमार बंशी और धनेश्वर भगत की सक्रिय भूमिका रही।

Previous articleजिले में आबकारी विभाग की सतत कार्रवाई जारी
Next articleसीएम डॉ. मोहन यादव ने दो साल में किए गए कार्यों का विवरण दिया, नक्सलवाद खत्म कर सिस्टम को मजबूत किया