Home छत्तीसगढ़ CG : आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने बच्चे के साथ किया अत्याचार, करने वाले...

CG : आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने बच्चे के साथ किया अत्याचार, करने वाले महिला को किया गिरफ्तार…

17

बिलासपुर. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने चार साल के बच्चे को गोद लेकर बंधक बना लिया और उसके साथ मारपीट कर यातना देने लगी। चाइल्ड लाइन केयर ने कोटा पुलिस के सहयोग से कार्यकर्ता के घर में दबिश देकर बच्चे को उसके चंगुल से छुड़ाया है। पुलिस ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को गिरफ्तार कर लिया है।

वहीं बच्चे को चाइल्ड लाइन केयर के कार्यकर्ता अपने साथ ले गए। कोटा थाना प्रभारी मीना ठाकुर ने बताया कि चाइल्ड लाइन के सुपर वाइजर तोरवा स्थित मिश्रा हास्पिटल के पास रहने वाली स्वेता पति रोहित गुप्ता की शिकायत मिली। इसके अनुसार कोटा पड़ावपारा में रहने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ता राजकुमारी मैना पति राजकुमार ने चार साल के बच्चे रोशन को गोद लिया है, वह बच्चे को बंधक बनाकर घर का सारा काम कराती है और उसके साथ मारपीट करती है।

गुरूवार को सुपर वाइजर गुप्ता ने अन्य कार्यकर्ताओं के साथ कोटा जाकर कोटा पुलिस के सहयोग से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता राजकुमार भैना के घर में दबिश दी। आवाज लगाने के बाद भी महिला दरवाजा नहीं खोल रही थी। पुलिस के द्वारा दबाव बनाने पर उसने दरवाजा खोला, कार्यकर्ताओं ने पुलिस के साथ अंदर जाकर कमरे की तलाशी ली तो रोशन रस्सी से बंधा मिला। पूछताछ में रोशन ने बताया, महिला नहीं भेजती है। पुलिस ने गुप्ता की रिपोर्ट पर किशार न्याय बच्चों के देखभाल 2015 की धारा 75 व बीएनएस की धारा 296, 115, 2 के तहत जुर्म दर्ज कर महिला को गिरफ्तार कर लिया है। बच्चा रोशन को चाइल्ड लाइन के कार्यकर्ता अपने साथ ले गए हैं।

Previous articleRajnandgaon : शहर में सामुदायिक शिविर लगाया गया।
Next articleभागने की कोशिश में दुष्कर्म आरोपी घायल, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली