Home छत्तीसगढ़ CG : हाई स्कूल चुकतीपानी में शिक्षकों की बैठक लेकर बेहतर परीक्षा...

CG : हाई स्कूल चुकतीपानी में शिक्षकों की बैठक लेकर बेहतर परीक्षा परिणाम लाने कलेक्टर-एसपी ने दिए निर्देश

17
राजनांदगांव : खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा जिले के औद्योगिक क्षेत्र में संचालित प्रतिष्ठानों का किया गया औचक निरीक्षण

गौरेला पेंड्रा मरवाही, कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी और पुलिस अधीक्षक एस आर भगत ने शासकीय हाई स्कूल चुकतीपानी का निरीक्षण कर बच्चों की दर्ज संख्या, उपस्थिति एवं शिक्षकों की पदस्थापना आदि का अवलोकन किया। उन्होंने कक्षा 10वीं में प्रोजेक्टर के माध्यम से डिस्प्ले बोर्ड में संस्कृत विषय की पढ़ाई कर रहे बच्चों से मिले और विषय से संबंधित सवाल-जवाब किए। कलेक्टर ने कहा कि संस्कृत विषय स्कोरिंग विषय है, इसमें अच्छा अंक ला सकते हैं। पुलिस अधीक्षक ने बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि जितना ज्यादा मेहनत करेंगे, उतना ही अच्छा परिणाम मिलेगा। उन्होंने अपने विद्यार्थी जीवन का अनुभव भी साझा किया। कलेक्टर-एसपी ने शिक्षकों की बैठक लेकर बच्चों का पाठ्यक्रम पूरा करने, कमजोर बच्चों पर ध्यान केंद्रित करते हुए अतिरिक्त क्लास लेने, परीक्षा की तैयारी के लिए ब्लूप्रिंट आधार बनाते हुए शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम लाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ मुकेश रावटे भी उपस्थित थे।

Previous articleRajnandgaon : दो दिन बाद राजपूत क्षत्रिय महासभा की बैठक होगी…
Next articleखजुरी क्षेत्र में ट्रक पकड़ा गया, शराब प्लास्टिक दाना बताकर भेजी जा रही थी