राजनांदगांव . जिला निषाद समाज के एक प्रतिनिधिमंडल ने हाल ही में विधानसभा अध्यक्ष और पूर्व मुयमंत्री डॉ. रमन सिंह से सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर समाज के प्रतिनिधियों ने डॉ. रमन से सामाजिक और राजनीतिक विषयों पर चर्चा की और दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दी।
समाज ने सिंगदई चौक में निषाद समाज के छात्रावास निर्माण के लिए 25 लाख रुपए की वित्तीय सहायता देने का अनुरोध किया। समाज के प्रतिनिधिमंडल ने इस मुद्दे पर एक मांग पत्र भी डॉ. रमन सिंह को सौंपा।
समाज के मीडिया प्रभारी चैनकुमार निषाद ने बताया कि इस प्रतिनिधिमंडल में समाज के प्रमुख सदस्य शामिल थे।
इनमें समाज के जिलाध्यक्ष द्रुपद मुन्ना निषाद, प्रदेश सचिव गिरधर निषाद, महासचिव टीकम निषाद, उपाध्यक्ष लोकेश निषाद, मछुआ कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष छगन निषाद, संगठन सचिव मौजी राम निषाद, पूर्व संगठन सचिव पन्ना निषाद, समाजसेवक झाडू राम निषाद और अन्य जिला पदाधिकारी उपस्थित थे।






