नाबालिग को शादी का प्रलोभन देकर दुष्कर्म, गर्भवती होने पर मचा बवाल
रायपुर। राजधानी रायपुर में एक बार फिर नाबालिग से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने अपराध कायम कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। इधर, पीड़िता को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उपचार चल रहा है।
मामले की जानकारी देते हुए उरला पुलिस थाना प्रभारी अमित तिवारी ने बताया कि घटना सितंबर 2020 की है। आरोपित आज़म खान ने एक सितंबर 2020 से 28 फरवरी 2021 के बीच पीड़ित नाबालिग को उसके घर के पीछे मैदान में बुलाकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की।
पीड़िता के बार-बार मना करने पर भी वह नहीं रुका और प्यार करता हूं कहकर शादी करने का प्रलोभन देते हुए शारीरिक संबंध बनाता रहा। इसके कारण नाबालिग 12 सप्ताह की गर्भवती हो गई। नाबालिग के गर्भ धारण करने पर स्वजन उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
सूचना मिलने पर पुलिस ने पीड़िता का बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इसके बाद खरोरा निवासी आरोपित आज़म खान (20) के खिलाफ धारा 376 सहित पास्को एक्ट की धारा 4,6 के तहत अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।