Home छत्तीसगढ़ 41 दिनों बाद प्रमिला ने कोरोना पर जीत हासिल की

41 दिनों बाद प्रमिला ने कोरोना पर जीत हासिल की

13

41 दिनों बाद श्रीमती प्रमिला मानिकपुरी ने कोरोना पर जीत हासिल की। पेण्ड्री राजनांदगांव निवासी श्रीमती प्रमिला ने कहा कि कोरोना संक्रमित होने के बाद इतना बीमार हो जाऊंगी, कभी सोचा नहीं था। ऑक्सीजन सेचुरेशन 56 हो गया था, लेकिन डेडिकेटेड मेडिकल हॉस्पिटल पेण्ड्री में डॉक्टर द्वारा समय पर किए गए इलाज एवं नर्स की सेवा भावना से मैं ठीक हो सकी। उन्होंने कहा कि आईसीयू में रहना पड़ा और हॉस्पिटल में समय पर इलाज मिलने से मैं सुरक्षित हुई। जब भी कभी कोई स्वास्थ्यगत परेशानी हुई तो मुझे डॉक्टर एवं नर्स की तत्काल सहायता मिली।
श्रीमती प्रमिला ने बताया कि उनके साथ उनकी बहन श्रीमती केकती बाई ने उनकी देखरेख की। कमजोरी आने की वजह से हॉस्पिटल में ज्यादा समय तक रूकना पड़ा। हॉस्पिटल में नाश्ता, भोजन एवं अन्य सुविधाएं अच्छी थी। उन्होंने बताया कि अब घर वापस आने के बाद पारा, मोहल्ला के पड़ोसी कहते हैं कि पहले कभी आपको इतना बीमार नहीं देखे थे और अब स्वस्थ देखकर सभी खुश हो रहे हैं।

Previous articleबीसीसीआई दिल्ली से मुंबई शिफ्ट कर सकती है मैच, होंगे कई बड़े बदलाव
Next articleबंगाल में हिंसा पर भड़के भाजपा सांसद, बोले- याद रखें तृणमूल एमपी, सीएम को भी दिल्ली आना है