Home छत्तीसगढ़ महामारी की जंग में संक्रमित मरीजों की सेवा करने नर्सों ने टाल...

महामारी की जंग में संक्रमित मरीजों की सेवा करने नर्सों ने टाल दी शादी

15

खैरागढ़। वैश्विक महामारी कोरोना ने पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया है और इस महामारी की चपेट में आने से खैरागढ़ अंचल भी तकलीफों से जूझ रहा है। रोजाना सैकड़ों संक्रमितों की खबर के बीच अपने परिजनों व परिचितों की मौत की खबर से लोग विचलित हैं। लेकिन इन नकारात्मक खबरों के बीच कोरोना काल में कुछ लोग अपनी सेवा भावना से नई-नई मिसाल भी पेश कर रहे हैं। ऐसी ही मिसाल पेश कर खैरागढ़ सिविल अस्पताल में पदस्थ दो नर्स (परिचारिका) किरण वर्मा व एएनएम जागृति वर्मा उपस्वास्थ्य केंद्र देवरी ने प्रेरणास्पद कदम उठाया है।

25 से बजनी थी शहनाई बता दें कि दोनों नर्स का विवाह तय हो चुका था और बीते 22 से 25 अप्रैल को इनका विवाह संपन्न होना था। लेकिन वैश्विक महामारी कोरोना की इस विकट आपदा के बीच दोनों सेवाभावी नर्सों ने कोरोना संक्रमितों की सेवा कर उनकी जान बचाने के काम को विवाह से ऊपर माना और अपनी शादी की डेट खुद ही आगे बढ़ा दी। दोनों नर्सों ने बताया कि उन्होंने अपने परिवार के बुजुर्गों से बात की, परिजनों को समझाया और उनकी सेवा भावना को देखकर परिवार वाले भी मान गये और विवाह टाल दिया। दोनों नर्सों के इस प्रेरणास्पद कार्य को लेकर बीपीएम सतंजय ठाकुर ने बताया कि दोनों कर्मचारियों ने एक नई मिसाल पेश की है और उनके इस कदम से अन्य कर्मचारियों को भी प्रेरणा और प्रोत्साहन मिल रहा है, जो इन विकट परिस्थितियों में कोरोना संक्रमितों की सेवा कर रहे हैं।

संक्रमण की चेन तोड़ने कवायद शुरू नगर में संक्रमण की रोकथाम के लिए लामबंद हुए नगर पालिका द्वारा सफाई अभियान का कार्य को और गति दी है। अभियान के तहत पालिका कर्मचारियों द्वारा विभिन्ना वार्डों में लगातार साफ-सफाई कर नालियों में ब्लीचिंग पाउडर का छिडक़ाव किया जा रहा है। गौरतलब है कि शहर के लगभग सभी वार्डों की नालियों में कचरा भरा पड़ा है। जिसकी वजह से नालियों में पानी ठहर जाने से विभिन्ना प्रकार के किटाणुओं के पनपने का खतरा बना हुआ है। वर्तमान में लगातार मौसम में बदलाव के कारण बीमारियों का खतरा भी बढ़ा हुआ है। जिसे देखते हुए नगर पालिका द्वारा अभियान चलाकर नगर के मुख्य मार्ग सहित वार्डों की नालियों का साफ-सफाई कर ब्लीचिंत पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है। पालिका द्वारा इस अभियान में नगरवासियों से भी सहयोग की अपील की जा रही है। जिसके तहत किसी भी प्रकार से नालियों में गंदगी, पानी जाम व मलबों की जानकारी मांगी जा रही है। जिससे अभियान पूरी तरह सफल हो सके। बताया जा रहा है कि नगर के आधे से अधिक वार्डों में नालियों की साफ-सफाई कर ब्लीचिंग का छिडक़ाव किया जा चुका है। वहीं शेष वार्डों में कार्य जारी है। पालिका के स्वच्छता प्रभारी टोडर सिंह ने बताया कि बीते तीन-चार दिनों में ही पालिका कर्मियों ने नगर के वार्ड एक व दो पिपरिया, वार्ड तीन मोंगरा, वार्ड 10 लालपुर, वार्ड 16 व 17 दाऊचौरा, वार्ड पांच ठाकुरपारा व वार्ड छह बरेठपारा सहित वार्डों में अभियान चलाकर नालियों की सफाई की गई है। पिपरिया वार्ड में सफाई के दौरान पालिका कर्मियों के साथ वार्ड के युवा संगठन संकल्प युवा क्रांति के युवाओं ने भी साथ दिया था। वहीं गुरुवार को मोंगरा में अभियान चलाकर नालियों की सफाई की गई।

Previous articleनंदीग्राम सीट पर हारीं ममता बनर्जी, अब कैसे बनेंगी मुख्यमंत्री, जानें क्या है नियम
Next articleकोरोना से हारी जिंदगी की जंग, लेकिन प्रधानी का चुनाव जीते, जानें अब क्या होगा