Home छत्तीसगढ़ अंत्योदय कार्डधारियों को आज से लगेगा कोविड टीका

अंत्योदय कार्डधारियों को आज से लगेगा कोविड टीका

27

डोंगरगढ़। कोरोना संक्रमण से बचाने अब 18 वर्ष से अधिक उम्र के युवाओं को कोविड टीका लगायाा जाएगा। नगर में इसकी शुरुआत रविवार से होगी। कोविड टीकाकरण के लिए नगर में दो केंद्र बनाए गए हैं। बीएमओ डा.बीपी एक्का ने बताया रविवार से 18 वर्ष से अधिक उम्र के युवाओं को टीका लगाया जाएगा। पहली पारी में अंत्योदय यानी गुलाबी राशन कार्ड वालों को इसका लाभ मिलेगा। वैक्सीनेशन के लिए केंद्र में पहुंचने पर राशन कार्ड में पंजीकृत हितग्राही का नाम की पुष्टि होने के बाद ही कोविड की डोज दी जाएगी। नगर के डोंगरगढ़ कन्या आश्रम लोधी भवन के बगल में और मुरमुंदा में वैक्सीनेशन होगा।

Previous articleमहामारी की जंग में संक्रमित मरीजों की सेवा करने नर्सों ने टाल दी शादी
Next articleइंतजार में बीता दिन, दिनभर में दो लोगों का लगा टीका