राजनांदगांव, चिखली पुलिस ने शांति भंग करने वाले दो बदमाशों को जेल भेज दिया है। आरोपी मुकेश जंघेल पिता शिवप्रसाद जंघेल (38) मोतीपुर एवं अरविंद वर्मा पिता भागवत वर्मा (40) चिखली बिहारी चाल वार्ड नं. 06 चौकी चिखली को गिरफ्तार कर पृथक-पृथक से धारा 170 126 135(3) बीएनएसएस के तहत कार्यवाही कर न्यायालय राजनांदगांव पेश किया गया ।






