राजनांदगांव । कोरोना संक्रमण की चैन तोड़ने के लिए ही प्रशासन ने जिले में लाकडाउन लगाया है, लेकिन लोग लाकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं। लाकडाउन का माहौल देखने के नाम से लोग सुबह और शाम दोनों समय घरों से निकल रहे हैं। ऐसे लोगों के लिए शहर के हर चौराहे पर पुलिस का सख्त पहरा है। शहर के सभी चौक पर पुलिस हर आने-जाने वालों को रोक रही है। बेवजह घूमने वाले लोगों पर चालानी कार्रवाई कर पुलिस उन्हें उठक-बैठक भी करा रही है। वहीं मेडिकल स्टोर्स या अस्पताल जाने का बहाना करने वाले लोगों से पुलिस पर्ची मांग रही है। पुलिस लगातार ऐसे लोगों को समझाइश भी दे रही है, ताकि लोग घरों से ना निकले। बावजूद लोग किसी ना किसी बहाने से घरों से निकलकर लाकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं।
दोपहरी में शहर की सड़कों पर सन्नााटा शहर की अधिकांश सड़कों पर इसी तरह सन्नााटा पसरा रहा। लाकडाउन के बाद भी सुबह और शाम के समय लोग माहौल देखने के नाम से घरों से निकल रहे हैं। केवल दोपहर के समय शहर में लाकडाउन का नजारा देखने को मिल रहा है। इसकी एक वजह से धूप भी है। दोपहरी में तेज धूप के चलते लोग घरों में ही दुबके नजर आ रहे हैं। इसके चलते शहर की अधिकांश सड़कों पर दोपहर के समय सन्नााटा दिख रहा है। हालांकि कई लोग मेडिकल स्टोर्स या अस्पताल के नाम से घरों से निकल रहे हैं।






