Home छत्तीसगढ़ CG : विद्यालयों में अंशकालिक संगीत शिक्षक के लिए आवेदन 24 सितम्बर...

CG : विद्यालयों में अंशकालिक संगीत शिक्षक के लिए आवेदन 24 सितम्बर तक…

19

दुर्ग । पीएम योजना अंतर्गत विद्यालयों में अंशकालिक संगीत शिक्षक के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा से प्राप्त जानकारी अनुसार शासकीय पीएम प्राथमिक शाला जरवाय, रुआबांधा, आदर्श नगर उतई, विनायकपुर, बोरसी, पथरिया, बानबरद, अखरा, गभरा बिजली नगर, बालाजी नगर खुर्सीपार तथा पीएम स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल जामुल, कुम्हारी, अहिवारा, बोरी, नगपुरा तथा बालाजी नगर खुर्सीपार (कुल 17 पद) हेतु अंशकालिक संगीत शिक्षक की सेवाएं लिए जाने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित है। योग्य प्रशिक्षको की सेवाएं निश्चित मानदेय 10 हजार रूपए प्रतिमाह शैक्षिक सत्र 31 मार्च 2026 तक प्रदाय किया जाएगा।

   इच्छुक आवेदक जो कि किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संगीत में स्नातक की डिग्री या समकक्ष योग्यता रखते हो अपना आवेदन स्वयं अथवा पंजीकृत डाक से जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा दुर्ग को 24 सितम्बर 2025 तक कार्यालयीन समय में आवेदन कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिए जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा दुर्ग के सूचना पटल पर कार्यालयीन समय में अवलोकन कर सकते हैं।
Previous articleCG : विकास कार्य हेतु कार्य के लिए 14 लाख 50 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई …
Next articleCG : बृहद रोजगार मेला का आयोजन 12 सितम्बर 2025 को आयोजित की गई …