दुर्ग प्रशासन का बड़ा फैसला, 5 से अधिक कोरोना पॉजिटिव वाले गांव बनेगे कंटेनमेंट जोन,
- बेकाबू कोरोना संक्रमण ने ग्रामीण क्षेत्रों को अपनी जद में लिया,
- जिले के ढौर गांव के बाद अब अन्य गांवो में संक्रमण तेजी से फैला,
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में कोरोना संक्रमण ग्रामीण क्षेत्रों में फैलने लगा हैं। जिले के गनियारी (रसमड़ा), निकुम, धनोरा और ढौर गांव को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया हैं। अब इन गांवों में आवागमन पूरी तरह से बंद कर दिया गया हैं।
कोरोना पॉजिटिव 5 से अधिक मरीज मिलने पर बनेगा कंटेनमेंट जोन
कोरोना का संक्रमण शहरी क्षेत्रों से निकलकर ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंच रहा हैं। इसी लिए जिला प्रशासन ने निर्णय लिया हैं। अब जिस गांव में पांच से अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलेगे तो उसे कंटेनमेंट जोन बनाया जायेगा। दुर्ग एसडीएम विनय पोयाम ने बताया कि अब उन सभी गांवों को चिंहाकित किया जा रहा हैं। जहां पर पांच से अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं। ऐसे सभी गांवों को कंटेनमेंट जोन बनाया जायेगा। फिलहाल अभी मनियारी(रसमड़ा), निकुम, धनोरा और ढौर गांव को बनाया गया हैं। ढौर पहले से ही कंटेनमेंट जोन में हैं। जहां पिछले 8 दिनों से कंटेनमेंट जोन में ही ग्रामीण हैं। यहां पर 130 से ज्यादा संक्रमित मरीज मिलने के बाद कदम उठाया गया था। और अन्य तीन गांवों में 10 से ज्यादा संक्रमित मरीज मिले हैं।
कोरोना संक्रमण गांव तक तेजी से पहुंच गया हैं, ढौर के बाद अब तीन और गांवों में संक्रमण फैला हैं, जिसके बाद गांव को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया हैं,
दुर्ग कोरोना का हॉटस्पॉट
हालात यह हैं कि दुर्ग जिले में पिछले 7 दिनों के अंदर 6344 लोग कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं। जिसमें से 38 लोगो की जान चली गई हैं। कोरोना को कंट्रोल करने के लिए कंटेनमेंट जोन की संख्या को तेजी से बढ़ाया गया हैं। अभी तक जिले में 52 से ज्यादा कंटेनमेंट जोन बनाए जा चुके हैं। प्रशासन कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए सख्त कदम उठा रहा हैं। और कलेक्टर ने 6 से 14 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन लगाने का आदेश जारी कर दिया हैं।