Home छत्तीसगढ़ CG : सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित

CG : सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित

31
राजनांदगांव : खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा जिले के औद्योगिक क्षेत्र में संचालित प्रतिष्ठानों का किया गया औचक निरीक्षण

गौरेला पेंड्रा मरवाही, छात्रों में यातायात नियमों के प्रति जागरुकता लाने एवं सड़क सुरक्षा के प्रति जिम्मेदार व्यवहार को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से मल्टीपरपज स्कूल पेण्ड्रा में सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा विषय पर गुरूवार को खण्ड स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित किया गया। प्रतियोगिता में पेण्ड्रा ब्लॉक के कुल 6 स्कूलों ने भाग लिया, जहां प्रत्येक स्कूल से 10-10 छात्र छात्राओं ने 10 मिनट के भीतर पक्ष और विपक्ष दोनों पक्षों में तर्क प्रस्तुत किया।

प्रतियोगिता में स्वामी आत्मानंद अंग्रेज़ी माध्यम स्कूल प्रथम, पीएमश्री स्वामी आत्मानंद गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल पेण्ड्रा द्वितीय और स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम पेण्ड्रा तृतीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी पेण्ड्रा एस एन सिंह, जिला नोडल अधिकारी वी के वर्मा, सहित आर एन नामदेव, बनमाली वासुदेव, अभिषेक शर्मा, लीला साहू, बीआर ओगरे, बी एल पात्रे आदि उपस्थित थे।

Previous articleIncome Tax Refund Process: इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के कितने दिन बाद मिलता है इनकम टैक्स रिफंड? आप भी ऐसे स्टेप टू स्टेप चेक कर सकते है
Next articleCG : महाविद्यालयों में प्रवेश की अंतिम तिथि अब 5 सितंबर तक