Home छत्तीसगढ़ राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव

राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव

36
राजनांदगांव : खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा जिले के औद्योगिक क्षेत्र में संचालित प्रतिष्ठानों का किया गया औचक निरीक्षण

– कल्लूबंजारी और जोशीलमती में स्कूली बच्चों को साईबर सुरक्षा के प्रति किया गया जागरूक


राजनांदगांव । महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जिले के छुरिया 01 एवं छुरिया 02 परियोजना अंतर्गत आने वाले ग्राम कल्लूबंजारी एवं जोशीलमती के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में साईबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर किशोर बालिकाओं को जागरूक किया गया। ग्राम कल्लूबंजारी में उपनिरीक्षक ओम साहू और जोशीलमती में प्रवीण मेश्राम द्वारा शाला की किशोरी बालिकाओं को साईबर बुलिंग, फिशिंग, साईबर युमिंग, ऑनलाईन गेमिंग, कॉफेस कॉल, फर्जी वॉइस एवं विडियो कॉल, फर्जी सिम, कॉल क्लोनिंग, साईटर स्टोकिंग, ट्रेडिंग, शेयर मार्केट, डिजिटल अरेस्टिंग, घर बैठे बैंकिंग लोन, लोन के नान पर सर्विस टैक्स और प्रोसेसिंग के नाम पर ठगी, वर्क फ्राम होम और ऑनलाईन जांच के झांसे शेयर मार्केट और किप्टो करेन्सी और बिट कॉइन के माध्यम से रूपए डबल और ट्रिपल करने जैसे झांसे, कौन बनेगा करोड़पति, लाखों रूपए की लॉटरी, केडिट कार्ड और सस्ते टम्र्स इश्योरेन्स, फर्जी भुगतान का मैसेज, फर्जी पेमेंट स्कैनर एटीम कार्ड की अदला-बदली करने वालों ठगों से सावधान रहने की हिदायत दी गई।

अनजान नंबर को उठाने से पहले ट्रू कॉलर में सर्च करने इसके साथ ही निजी एवं गोपनीय तस्वीरें, चाईल्ड पोर्नोग्रॉफी, आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया प्लेटफार्म में साझा नहीं करने और लाईक अथवा शेयर नहीं करने की सलाह दी गई। सोशल मीडिया का सावधानी से प्रयोग, 2 स्टेप वेरिफिकेशन, स्ट्रॉग पासवर्ड, प्राईवेसी लॉक को हमेशा एक्टिव रखने की सलाह दी गई। रिश्ते जोडऩे का झांसा फर्जी मेट्रोमोनियल साईटस, अनजाने शॉपिंग साईट्स का इस्तेमाल नहीं करने और किसी भी प्रकार की साईबर ठगी होने की दशा में नेशनल हेल्प लाईन 1930 में डॉयल कर अपने शिकायत दर्ज करने जैसी उपयोगी जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया गया, जिसमें विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। साथ ही खुशबू एवं डिम्पल को शाला में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए भी पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम में छुरिया जनपद अध्यक्ष संजय सिन्हा, जनपद सदस्य बालमुकुंद कुंजाम, ग्राम की सरपंच गोमती साहू, नैन सिंह पटेल, भानूलाल धनकर आदि बतौर अतिथि और कार्यक्रम में किरण श्रीवास्तव और कमलवती मरकाम, शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल कल्लूबंजारी की प्राचार्या गौतरिन कुंजाम, जिला मिशन समन्वयक किशोर माहेश्वरी, जेण्डर विशेषज्ञ नीलम साहू, प्रियंका साहू, सौम्या चौबे, किरण मरावी, नम्रता गुप्ता, पूनम वर्मा, रंजीता कुलमित्र, यमुना साहू, भारती पोर्ते, सेवती साहू, नम्रता हुंडरे, अन्नपूर्णा शुक्ला, वीणा यादव, कुसुमता कटेश्वर और भारती साहू सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका, बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं। पुलिस विभाग की टीम से समन्वय बनाने में साईबर सेल के थाना प्रभारी श्री विनय कुमार पम्मार का विशेष योगदान रहा।

इसे भी पढ़े : राजनांदगांव : आदि कर्मयोगी अभियान के तहत जिले के आदिवासी बाहुल्य ग्रामों में शासन की विभिन्न योजनाओं के बेहतरीन क्रियान्वयन के लिए करें कार्य : कलेक्टर

Previous articleराजनांदगांव : आदि कर्मयोगी अभियान के तहत जिले के आदिवासी बाहुल्य ग्रामों में शासन की विभिन्न योजनाओं के बेहतरीन क्रियान्वयन के लिए करें कार्य : कलेक्टर
Next articleमहिला आयोग का चेयरपर्सन पद खाली, मध्यप्रदेश में 26 हजार मामले पेंडिंग