Home छत्तीसगढ़ CG : कलेक्टर ने निर्माणाधीन क्रिटिकल केयर यूनिट भवन का किया निरीक्षण…

CG : कलेक्टर ने निर्माणाधीन क्रिटिकल केयर यूनिट भवन का किया निरीक्षण…

35
राजनांदगांव : खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा जिले के औद्योगिक क्षेत्र में संचालित प्रतिष्ठानों का किया गया औचक निरीक्षण

कोण्डागांव, कलेक्टर नुपूर राशि पन्ना ने आज जिला चिकित्सालय के पीछे निर्माणाधीन सीसीएचबी भवन का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने भवन के शेष कार्यों को गुणवत्ता के साथ 06 माह में पूरा कराने हेतु सीजीएमएससी के अधिकारियों एवं संबंधित ठेकेदारों को निर्देशित किया।

कलेक्टर ने क्रिटिकल केयर यूनिट के निर्माणाधीन भवन में चिकित्सकों के साथ उनकी आवश्यकता के अनुसार लेबर रूम, ऑपरेशन थिएटर सहित अन्य कक्ष को देखा और सुव्यवस्थित ढंग से निर्माण कार्य के निर्देश देते हुए आवश्यकतानुसार कुछ कक्षों में सुधार कार्य करने को कहा। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अविनाश भोई, सीएमएचओ डॉ. आर.के. चतुर्वेदी और सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डॉ. प्रेम मंडावी, चिकित्सकगण एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Previous articleमध्यप्रदेश के सुमधुर लोक सुरों की तृतीय प्रस्तुति 22 अगस्त को नई दिल्ली में
Next articleअध्यापिका की लगातार गैरहाजिरी से नाराज ग्रामीण, स्कूल बंद कर किया प्रदर्शन