हरियाणा के फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ थाना इलाके की सेक्टर-2 निवासी युवती ने अपनी मर्जी से शादी की तो पुलिसकर्मी चाचा और पिता को ये बात सहन नहीं हुई। रीति रिवाज के साथ शादी करने की बात कहकर बेटी को घर बुलाया। शादी की तारीख आने से पहले ही झूठी आन की खातिर युवती की हत्या कर दी गई।
परिजनों ने चुपचाप बेटी का अंतिम संस्कार भी कर दिया। पति सागर का आरोप है कि पत्नी कोमल के पिता और चाचा ने बेटी की हत्या को अंजाम दिया है। मृतका का पिता सोहनपाल बल्लभगढ़ जीआरपी चौकी प्रभारी के पद पर तैनात हैं। वहीं, चाचा शिवकुमार ओल्ड फरीदाबाद थाने में सिपाही है।
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। बल्लभगढ़ की मुकेश कॉलोनी निवासी सागर यादव ने बताया कि वह और कोमल (27) स्कूल टाइम से एक दूसरे को जानते थे। आठ फरवरी 2021 को उन्होंने शादी कर ली।
इस शादी के लिए कोमल के परिजन राजी नहीं थे। कुछ दिन बाद कोमल के परिजन सागर के घर आए। उन्होंने आश्वासन दिया कि समाज में प्रतिष्ठा बनाए रखने के लिए वे रीति रिवाज के साथ दोनों की शादी कर देंगे। सागर के पिता उमेद यादव ने इस पर सहमति जताई। इसके बाद कोमल को उसके परिजनों के साथ भेज दिया। बृहस्पतिवार को कोमल की हत्या कर दी गई।