Home छत्तीसगढ़ CG : ग्रीन पालना अभियान: हरियाली के साथ नए जीवन की शुरुआत…

CG : ग्रीन पालना अभियान: हरियाली के साथ नए जीवन की शुरुआत…

12

रायपुर । मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय की मंशा के अनुरूप, जिला प्रशासन रायपुर ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल “ग्रीन पालना अभियान” की शुरुआत की है।

इस अनूठी पहल के अंतर्गत, सरकारी अस्पतालों में प्रसव उपरांत माताओं को 5 फलदार पौधों :- आम, अमरूद, जामुन, पपीता और मुनगा की सौगात दी जा रही है।

आज इस अभियान के तहत धरसींवा ब्लॉक 01, तिल्दा ब्लॉक 01, आरंग ब्लॉक 04, अभनपुर ब्लॉक 03, बिरगांव रायपुर 07 और शहरी रायपुर 01, कुल 17 प्रसूताओं को यह पौधे भेंट किए गए।

कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के मार्गदर्शन में चल रहे इस महाअभियान के तहत अब तक कुल 1543 माताओं को लगभग 7715 पौधे वितरित किए जा चुके हैं।

यह पहल न केवल नवजात शिशु के जीवन की नई शुरुआत का प्रतीक है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए हरियाली और स्वच्छ पर्यावरण का संदेश भी देती है।

Previous articleराजनांदगांव : दावा आपत्ति निराकरण कर सूची जारी
Next articleCG : शासकीय जे. योगानन्दम महाविद्यालय, रायपुर में अतिथि व्याख्याताओं के लिए आवेदन आमंत्रित…