Home छत्तीसगढ़ राजनांदगांव : महाराष्ट्र निर्मित 20.700 बल्क लीटर विदेशी मदिरा व्हिस्की जप्त

राजनांदगांव : महाराष्ट्र निर्मित 20.700 बल्क लीटर विदेशी मदिरा व्हिस्की जप्त

35

राजनांदगांव । कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे के निर्देशानुसार जिले में अवैध शराब विक्रेताओं, परिवहनकर्ताओं, सार्वजनिक स्थल पर मद्यपान करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। प्रभारी सहायक आयुक्त आबकारी श्री अभिषेक तिवारी ने बताया कि अवैध शराब विक्रेताओं के विरूद्ध धर-पकड़ अभियान के तहत आबकारी विभाग एवं आरपीएफ की टीम द्वारा रेल्वे स्टेशन डोंगरगढ़ में सिन्धी कालोनी गोंदिया थाना व जिला गोंदिया महाराष्ट्र निवासी दीपक ज्ञान चंदानी के कब्जे से विदेशी मदिरा व्हिस्की महाराष्ट्र राज्य निर्मित 20.700 बल्क लीटर जप्त किया गया।  आबकारी अधिनियम की धारा के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की गई।

कार्रवाई में आबकारी उप निरीक्षक वृत्त डोंगरगढ़ अनिल सिंह, आबकारी मुख्य आरक्षक लाल सिंह राजपूत एवं आरपीएफ के सहायक उप निरीक्षक आरएस बागडेरिया, आरपीएफ आरक्षक बीके कुशवाहा शामिल थे। उन्होंने बताया कि अवैध मदिरा विक्रय की रोकथाम हेतु होटल ढाबों एवं मदिरा दुकानों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। साथ ही सभी वृत्त प्रभारियों को होटल-ढाबों की नियमित जांच और अवैध मदिरा विक्रय के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये है।

Previous articleAssistant Professor Recruitment:असिस्टेंट प्रोफेसर के हजारों पदों पर भर्ती प्रक्रिया भर्ती को मिली हरी झंडी
Next articleCG : श्रीरामलला दर्शन के लिए 72 श्रद्धालु रवाना…