राजनांदगांव | ईष्ट देव भगवान श्री कृष्ण जी की जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाने के लिए एवं भगवान श्री कृष्ण जी की शोभा यात्रा झाँकी निकालने के संबंध में नगर के विभिन्न वार्डो में विगत ४ सप्ताह से बैठक जारी है जिसमें अगली बैठक दिनांक ०३/०८/२०२५ दिन – रविवार को दोपहर २ बजे से यादव समाज भवन नंदई चौक, राजनांदगांव में आयोजित की गई है। इसी तारतम्य में समाज के संगठन प्रभारी भोला यादव ने बताया कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के संबंध में आयोजन का अंतिम रूपरेखा तैयार किया जाएगा जिसमें भगवान श्री कृष्ण जी की विशाल शोभा यात्रा उनके अनेक लीलाओं पर आधारित झाँकी निकाली जायेगी इस संबंध में चर्चा की जाएगी।
इस बैठक में कोसरिया यादव समाज के संरक्षकगण, नगर पदाधिकारीगण, महिला मंडल पदाधिकारीगण, वरिष्ठगण, गौंटियागण, वार्ड अध्यक्ष, युवा मंडल, वार्ड के सामाजिक सदस्यों की उपस्थिति में बैठक सम्पन्न होगी ।






