Home छत्तीसगढ़ CG : तेज रफ्तार में जा रही एक यात्री बस डिवाइडर से...

CG : तेज रफ्तार में जा रही एक यात्री बस डिवाइडर से टकराई…

25

जशपुर। जिले के पत्थलगांव थाना के एनएच-43 पर सोमवार तड़के सुबह 5 बजे एक बड़ा हादसा उस वक्त टल गया, जब तेज रफ्तार में जा रही एक यात्री बस डिवाइडर से टकरा गई। हादसा पत्थलगांव के मदनपुर इंजको के पास सुबह 5 बजे हुआ। बस सासाराम (बिहार) से रायगढ़ (छत्तीसगढ़) जा रही थी। अचानक चालक को नींद की झपकी आ जाने से बस ने पहले सड़क किनारे लगे खंभे को टक्कर मारी, फिर करीब 200 मीटर तक डिवाइडर को तोड़ते हुए आगे बढ़ गई.

इस हादसे में बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि सभी यात्री सुरक्षित हैं और कोई जनहानि नहीं हुई। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और दूसरी बस से गंतव्य तक भेजने की व्यवस्था की गई। प्रशासन ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद कुछ देर के लिए सड़क पर ट्रैफिक बाधित रहा।

Previous articleCG : कुपोषण मुक्त करने जिला प्रशासन सदैव तत्पर कलेक्टर,
Next articleCG : पीएम आवास में सेंट्रिंग प्लेट व ईट उपलब्ध कराकर लखपति बनी समूह की दीदियां,