Home देश E-Bike Rental Business: देश में करे ये बिजनेस कम पूंजी लगाकर महीने...

E-Bike Rental Business: देश में करे ये बिजनेस कम पूंजी लगाकर महीने में लाखों का मुनाफा सरकार देगी लोन देखे पूरा प्लान

30

E-Bike Rental Business: यह देश में ई-बाइक रेंटल बिजनेस भी बहुत ही फल-फूल रहा है। जिसमे यह आपकी सोसायटी हो या तो फिर यह टूरिस्ट प्लेस जो की इसमें हर जगह घूमने के लिए आपको ई-बाइक मिल जाएंगी।यह जो घंटे या तो फिर दिन के हिसाब से इसको रेंट चार्ज को करती हैं। और यह सर्विस ऐप बेस्ड होती है, जिसको आप आसानी से एक्सेस भी कर सकते हैं। यह आज हम आपको इसके बिजनेस आइडिया के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें बहुत ही आप कम पूंजी को लगाकर हर महीने में लाखों का मुनाफा कमा सकते हैं।

यह भी पढिये:-मोहला : प्रधानमंत्री फसल बीमा के लिए ग्रामवार लगाए शिविर-कलेक्टर तुलिका प्रजापति

E-Bike Rental Business

यह बिजनेस को आप अपने ही आसपास के मेन मार्केट और यह पार्क, ऑफिस या तो फिर किसी भी टूरिस्ट प्लेस पर इसको शुरू कर सकते हैं। जिसमे यह उसके लिए आपको केवल यह 9 से 10 लाख रुपए का इन्वेस्टमेंट करना होगा।और उससे यह हर महीने में लगभग से एक लाख रुपए तक की बचत कर सकते हैं।

बिजनेस शुरू करने के लिए क्या करना होगा?

यह ई-बाइक रेंटल बिजनेस को भी शुरू करने के लिए इसमें आपको यह पूरा प्लान बनाना होगा। जिसमें यह ई-बाइक या ई-स्कूटर की खरीद चार्जिंग स्टेशन और यह ब्रांडिंग, इंश्योरेंस और अन्य खर्चे की भी इसमें लागत को जोड़ना होगा।

ई-बाइक रेंटल बिजनेस का एस्टिमेट अमाउंट

10 ई-स्कूटर (55,000/ईस्कूटर) ₹5,55,000
ई-स्कूटर के लिए स्पेस ₹90,000
चार्जिंग स्टेशन ₹1,00,000
ब्रांडिंग, मार्केटिंग, ऐप ₹50,000
इंश्योरेंस-हेलमेट ₹60,000
अन्य खर्च ₹50,000
कुल लागत ₹9,05,000
महीने की अनुमानित कमाई
10 स्कूटर औसत कमाई (रोजाना ₹500 प्रति स्कूटर) ₹1,50,000
वीकेंड/पीक सीजन ₹50,000
चार्जिंग सर्विस (पब्लिक के लिए) ₹20,000
कुल टर्नओवर ₹2,20,000

सरकार देगी लोन

यदि आपके भी पास में यह बिजनेस को शुरू करने के लिए रुपए नहीं है तो परेशान ना हों। क्योंकि यह आप प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 10 लाख रुपए तका बिजनेस लोन को भी इसमें पा सकते हैं। और यह योजना खासतौर पर उन्हीं के लिए है, जो नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं या फिर अपने मौजूदा बिजनेस को बढ़ाना चाहते हैं। जिसमे यह योजना में प्रमुख तीन कैटेगरी हैंः शिशु, किशोर और तरुण। शिशु कैटेगरी में 50 हजार, किशोर में 50 हजार से 5 लाख और तरुण में 5 लाख से 10 लाख रुपए तक का लोन मिल सकता है।

लोन के लिए अप्लाई कैसे करें

यह मुद्रा योजना की वेबसाइट से फॉर्म को डाउनलोड करें।
इसमे फॉर्म में आधार नंबर, मोबाइल नंबर, नाम, पता और दो पासपोर्ट फोटो का आकार स्थान।
इसे एस्ट्रोलैब बैंक में जमा करें।
यह बैंक प्रबंधक बिजनेस की जानकारी और लोन लेने के लिए आपसे अनुरोध करता है।
मंजूरी के बाद में यह मुद्रा डेबिट कार्ड के माध्यम से राशि प्राप्त करें।

यह भी पढिये:-CG : प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए नि:शुल्क कोचिंग,

Previous articleCG : अटल डिजिटल सुविधा केन्द्रों से सशक्तिकरण की राह पर मुंगेली
Next articleAadhar Card New Update: ऐसे आधार कार्ड धारकों पर लाखो का जुर्माना और कारावास की सजा का प्रावधान देखे खबर