Home छत्तीसगढ़ राजनांदगांव : लाईवलीहुड कॉलेज में कौशल तिहार 2025 का आयोजन 23 जुलाई...

राजनांदगांव : लाईवलीहुड कॉलेज में कौशल तिहार 2025 का आयोजन 23 जुलाई को

25

राजनांदगांव । जिला कौशल विकास प्राधिकरण राजनांदगांव द्वारा 23 जुलाई 2025 को जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी ग्राम सांकरा-सोमनी के एसोशिएट-डेस्कटॉप पब्लिशिंग, कंस्ट्रक्शन, ग्रीन जॉब, हेल्थकेयर, प्लम्बिंग सेक्टर में कौशल तिहार 2025 का आयोजन किया गया है।

सहायक संचालक जिला कौशल विकास प्राधिकरण ने बताया कि कौशल तिहार 2025 के आयोजन कौशल प्रतियोगिता के माध्यम से कौशल प्रशिक्षित एवं प्रशिक्षणरत युवाओं को प्रोत्साहित करने एवं उनके कौशल के प्रदर्शन पर केन्द्रित है। कौशल तिहार 2025 का उद्देश्य युवाओं में कौशल के प्रति जागरूक करना तथा विजेताओं को इंडिया स्किल्स 2025 के क्षेत्रीय एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करना है, जो वल्र्ड स्किल्स 2026 में देश का प्रतिनिधित्व कर सके।

प्रतियोगिता के लिए प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना एवं मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत वर्ष 2023-24, 2024-25 एवं 2025-26 के प्रशिक्षित एवं प्रशिक्षणरत हितग्राही, जिनकी आयु 22 वर्ष से 45 वर्ष है, वह प्रतिभागी के रूप में 22 जुलाई 2025 तक वेबसाईट https://cssda.cg.nic.in/Global/KaushalTiharEntryForm.aspx पर ऑनलाईन पंजीयन कर सकते है। प्रतियोगिता में प्रतिभागियों में से विजेता का चयन जिला स्तर पर प्रत्येक ट्रेड व सेक्टर एवं आयु वर्ग से 2 प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा, जो राज्य स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

Previous articleSimple One Electric Scooter: नये फीचर्स में आया Simple One Electric Scooter मात्र 2.77 सेकंड में 0 से 40 km/h की स्पीड देखे कीमत
Next articleरायपुर : किसानो के हित में निरंतर कार्य कर रही है राज्य सरकार: मंत्री रामविचार नेताम