Home छत्तीसगढ़ नगर निगम ने भूला टंकियों की सफाई करना

नगर निगम ने भूला टंकियों की सफाई करना

23

राजनांदगांव : पेयजल व्यवस्था पर लाखों रुपये बहाने वाला नगर निगम पानी की टंकियों की सफाई करना ही भूल गया है। सिविल लाइन वाली टंकी की सालभर से सफाई नहीं कराई गई है। जानकारों के अनुसार हर छह माह में टंकी साफ करनी है, लेकिन इसके लिए प्रशासन के पास कोई तय कार्यक्रम ही नहीं है।

शहर में नगर निगम द्वारा लोगो को शुद्ध पेयजल पिलाने का वादा खोखला साबित हो रहा है। विगत एक वर्षों से सिविल लाइन वाली पानी टंकी की सफाई नही की गई है। जिससे लोग गंदा पानी पीने को मजबूर है। इसी टंकी से अभी पांच बड़े वार्डों में पानी सप्लाई किया जा रहा है। कई बार गंदा पानी की शिकायत सामने आ चुकी है। इसके बाद भी प्रशासन गंभीरता नहीं दिखा रहा।

ज्यादातर टंकियों की सफाई नहीं

शहर की पानी टंकियों की क्षमता 15 लाख लीटर है। अधिकांश पानी टंकी की सफाई विगत एक वर्ष से नही की गई है। नियमानुसार बड़ी पानी टंकियों की प्रतिवर्ष कम से कम एक बार सफाई की जाती है। परंतु सिविल लाइन पानी टंकी की सफाई ही नहीं की गई है। सिविल लाइन पानी टंकी 30 वर्ष पुरानी है।

भारी पड़ सकती है लापरवाही

सफाई नहीं होने के कारण टंकियों में बैक्टीरिया, रेत और मिटटी जमा होने लगती है जिससे जलजनित बीमारियां होेनेें का खतरा बढ जाता है। खासकर गर्मी के दिनों में गंदे पानी से पीलिया व डायरिया की शिकायत शहर के कई हिस्सों में आ चुकी है। लखोली व नंदई में तो पूर्व के वर्षों में गंदा पानी की वजह से हुई संक्रामक बीमारियों से कई की मौत भी हुई है। इससे प्रशासन सबक लेने को तैयार नहीं है। जल विभाग के प्रभारी अतुल चोपड़ा ने कहा कि निगम नगर द्धारा हर छ महा में सभी पानी टंकी की सफाई की जाती है। शहर में पानी टंकियों की ज्यादा होने के कारण कभी-कभार लेट भी हो जाता है। परंतु अनिवार्य रूप से सफाई कर ली जाती है।

Previous articleराजनांदगांव – सुन्दरा : बास टाल में लगी भीषण आग,पहुँची फायर ब्रिगेड
Next articleट्रेन में सफर के साथ खाना हुआ महंगा