Home छत्तीसगढ़ राजनांदगांव : गरीब बच्चों को बांट रहे हैं अध्यापन सामग्री रोजगार से...

राजनांदगांव : गरीब बच्चों को बांट रहे हैं अध्यापन सामग्री रोजगार से जोड़ने अब कम्प्यूटर की ट्रेनिंग भी

21

राजनांदगांव| स्वामी विवेकानंद युवा जागृति मंच के युवा सदस्य बिना किसी सामाजिक और सरकारी सहायता स्वयं चंदा एकत्रित कर गरीब बच्चों को कई सालों से अध्यापन सामग्री बांट रहे हैं। अब उन्होंने बड़े बच्चों को शिक्षित करने के अलावा रोजगार से जोड़ने कम्प्यूटर का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शहर की झुग्गी बस्ती और ग्रामीण इलाकों में गरीब परिवार के बच्चों को गलत संगति से बचाने, उन्हें शिक्षित करने, सभ्य और संस्कारी बनाने, अच्छा नागरिक बनाने का उद्देश्य लेकर यह संस्था 10 सालों से काम कर रही है।

स्वामी विवेकानंद युवा जागृति मंच के प्रदेश अध्यक्ष जीवन साहू ने बताया कि नए शिक्षा सत्र की शुरुआत हो चुकी है। बस्ती इलाकों में आंगनबाड़ी, प्राइमरी स्कूल में पढ़ने वाले 100 बच्चों को कॉपी-किताब, पेन, पेंसिल, बैग का निशुल्क वितरण किया गया है। हमारी संस्था का यह अभियान जारी है। पैसों की कमी के कारण जो बच्चे कम्प्यूटर नहीं सीख पा रहे उन बच्चों को कम्प्यूटर शिक्षा देने की दिशा में संस्था कार्य कर रही है। बच्चों को स्किल डेवलप होगा तो उन्हें रोजगार पाने में आसानी होगी और उनके परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। मूकबधिर बच्चों संग जन्म दिन मनाना, नशामुक्ति अभियान और चरित्र निर्माण की दिशा में काम कर रहे हैं। फोकस… बच्चों को स्किल डेवलप होगा तो उन्हें रोजगार पाने में आसानी होगी, उनके परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा उद्देश्य… झुग्गी बस्ती के बच्चों को गलत संगति से बचाने और शिक्षित, संस्कारी बनाने की दिशा में बेहतर पहल कर रहे जानकारी के लिए इस संस्था के अध्यक्ष जीवन साहू से मोबाइल नंबर 8251888817 में संपर्क कर सकते हैं।

प्राइड एकेडमी के संचालक एसके देवांगन स्वयं भी इस संस्था इस से जुड़े है। बच्चों को कंम्प्यूटर का निशुल्क प्रशिक्षण देते हैं। संस्था द्वारा इस सेंटर से टाइअप किया गया है। बच्चों के पालकों से इसकी कोई फीस नहीं ली जाती और कोर्स पूरा कराने में जो खर्च आता है उसका भुगतान संस्था के सदस्यों द्वारा चंदा एकत्रित कर किया जाता है। वर्तमान में 50 बच्चों को इसका प्रशिक्षण दिया जा रहा है। छोटे बच्चों को कम्प्यूटर को बेसिक कोर्स कराया जाता है। बड़े बच्चों को एमएस ऑफिस टैली और अन्य कोर्स कराया जा रहा है।

Previous articleCG : तेंदूपत्ता संग्राहकों के सम्मान में ‘चरण पादुका योजना’ का पुनः शुभारंभ – मुख्यमंत्री साय
Next articleCG : मुख्यमंत्री साय ने नवनिर्मित आधुनिक आयुर्वेदिक प्रसंस्करण इकाई और केन्द्रीय भंडार गृह परिसर का किया लोकार्पण