Home छत्तीसगढ़ किसान आंदोलन के समर्थन में आरंग में रेल रोकने की तैयारी

किसान आंदोलन के समर्थन में आरंग में रेल रोकने की तैयारी

31

रायपुर : किसान आंदोलन के समर्थन में रेल रोको अभियान गुरुवार को चलाया जाएगा। संयुक्त किसान मोर्चा की अपील पर देशभर में रेल रोको आंदोलन किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के निकट किसान क्रांति भूमि आरंग रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन करेगी। रेल का परिचालन रोकने का दावा किया जा रहा है।किसान नेताओं ने तैयारी भी कर ली है। रेलवे स्‍टेशन ओवरब्रिज के नीचे किसानों की सभा होगी। किसान नेता कानून, समर्थन मूल्य, केंद्र सरकार की नीयत पर अपनी बातें रखेंगे। किसानों का कहना है कि रेल रोको आंदोलन पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहेगा। प्रदर्शन के दौरान केंद्र सरकार का पुतला जलाया जाएगा।छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ भी प्रदर्शन में शामिल होगा। मुख्य प्रदर्शन में तिल्दा क्षेत्र से राजू शर्मा किसानों के साथ पहुंचेंगे। इसी तरह धमतरी से शत्रुधन साहू, गरियाबंद जिला से मदन साहू, महासमुंद से जागेश्वर जुगनू चंद्राकर, नया रायपुर से रूपन चंद्राकर जुलूस की शक्‍ल में शामिल होंगे।

इसके अलावा संगठन से जुड़े प्रमुख नेता संकेत ठाकुर, वीरेंद्र पांडे, द्वारिका साहू, भूषण साहू, गोविंद चंद्राकर, जनक राम आवडे़, कोमल साहू, विनोद साहू, गजेंद्र सिंह कोसले, विजेंद्र सुंदर,दीपक चंद्राकर, समीर गोरी, भारतीय देवांगन, निर्मला साहू, सुमन देवी साहू, अखिलेश देवांगन, शारदा वर्मा आदि को जिम्‍मेदारियां भी सौंपी गई है।जिला पंचायत, जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायत के अनेक पदाधिकारी पंच, सरपंचों से भी संपर्क किया गया है। खास यह कि आंदोलनकारियों के लिए लंगर की व्यवस्था की गई है। किसान नेता पारसनाथ साहू का कहना है कि किसानों के हित में इस ऐतिहासिक प्रदर्शन को सफल बनाया जाएगा।

Previous articleअंटार्कटिका के नीचे मिले अनोखे जीव, वैज्ञानिकों को नहीं इनकी जानकारी
Next articleरायपुर के रविवि में चला यातायात जन जागरूकता अभियान