Home छत्तीसगढ़ राजनांदगांव : राज्य स्तरीय योगा में गायत्री के दो विद्यार्थियों का हुआ...

राजनांदगांव : राज्य स्तरीय योगा में गायत्री के दो विद्यार्थियों का हुआ चयन

12

राजनांदगांव। शिक्षा और संस्कार के क्षेत्र में अग्रणी जिले की एकमात्र संस्था गायत्री विद्यापीठ केशर नगर के विद्यार्थियों का चयन एनसीईआरटी नई दिल्ली द्वारा आयोजित योगा ओलम्पियाड प्रतियोगिता 2025 के लिए हुआ है। 

उक्त आयोजन हेतु संभाग स्तरीय योगा ओलम्पियाड प्रतियोगिता का आयोजन 24 मई को प्रात: 8 बजे महात्मा गांधी उच्च. माध्य. विद्यालय दुर्ग में आयोजित किया गया जिसमें गायत्री विद्यापीठ के कुल 13 होनहार विद्यार्थियों जिसमें प्रवेश देवांगन, जिवेश कुमार साहू, साहित्य देवांगन, यथार्थ कश्यप, राज डहरे, वेन्या मरकाम, जोया फातिमा, अनन्या राजपूत, वेक्षा साहू, वैष्णवी रंगारी, आकृति महोबिया, रागिनी भट्टाचार्य, अक्षरा गौतम ने योगा शिक्षिका भारती साहू, चितरंजन साहू के दिशा-निर्देशन में बढ़-चढ़कर भाग लिया तथा अपनी शानदार प्रस्तुति दी जिसमें दो योगकला में पारंगत विद्यार्थी कक्षा आठवीं से वैष्णवी रंगारी पिता गौतम रंगारी तथा साहित्य देवांगन पिता मुकेश देवांगन का चयन राज्य स्तरीय योगा ओलम्पियाड प्रतियोगिता में हुआ। उक्त प्रतियोगिता आगामी 28 मई को रायपुर में आयोजित की जाएगी।

This image has an empty alt attribute; its file name is Yoga-3-1024x458.jpeg

शाला की व्याख्याता उर्मिला मिश्रा से मिली जानकारी के अनुसार प्राचार्य शैलजा नायर ने बच्चों को उनकी इस सफलता पर बहुत बहुत बधाई देते हुए कहा कि योग एक प्राचीन भारतीय शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक अभ्यास है जो विद्यार्थियों के लक्ष्य प्राप्ति में सहायक है।
इस अवसर पर गायत्री शिक्षण समिति के अध्यक्ष बृजकिशोर सुरजन, उपाध्यक्ष राजेश जैन, संध्यादेवी सिंघल, मुख्य प्रबंध ट्रस्टी सूर्यकान्त जी चितलांग्या, सचिव गगन लड्ढा, सहसचिव निकुंज सिंघल, संरक्षक नंदकिशोर सुरजन, सुषमा सुरजन, सांस्कृतिक प्रभारी हरीश गांधी, रूपाली गांधी, एकेडमिक डायरेक्टर अमित उत्तलवार, स्कूल प्रशासक अनिल बाजपेयी, प्राचार्य शैलजा नायर, पिंकी खण्डेलवाल, सीमा श्रीवास्तव, उपप्राचार्य रश्मि ठाकुर, वंदना डुंभरे, तामेश्वरी साहू, स्कूल मैनेजर तरणजीत सिंह टूटेजा, समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं द्वारा शुभकामनाएं दी गई।

Previous articleCG : छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान से गर्भवती महिलाओं को मिल रही बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं
Next articleCG : नंदनवन जंगल सफारी में जैव विविधता और टर्टल दिवस पर हुआ विशेष कार्यक्रम