Home छत्तीसगढ़ राजनांदगांव : विकसित कृषि संकल्प अभियान 29 मई से 12 जून तक

राजनांदगांव : विकसित कृषि संकल्प अभियान 29 मई से 12 जून तक

13

राजनांदगांव। भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा विभाग तथा भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् की सहभागिता से 29 मई से 12 जून 2025 तक खरीफ पूर्व राष्ट्रव्यापी ”विकसित कृषि संकल्प अभियान चलाया जाएगा। अभियान का मुख्य उद्देश्य खरीफ फसलों की नवीनतम तकनीकों के संबंध में कृषकों को जागरूक करना, विभिन्न कृषकोन्मुखी शासकीय योजनाओं एवं नीतियों के संबंध में प्रचार-प्रसार करना, मृदा स्वास्थ्य पत्रक की अनुशंसा के आधार पर उर्वरक तथा सूक्ष्म तत्वों की आवश्यक मात्रा के निर्धारण के लिए कृषकों को जागरूक करते हुए संतुलित उर्वरक उपयोग को बढ़ावा देना, कृषकों से प्राप्त सुझाव व समस्याओं एवं कृषकों द्वारा किये गए नवाचारों के संबंध में जानकारियों का संकलन तथा इसके आधार पर आवश्यक अनुसंधान प्राथमिकताओं का निर्धारण करना है।

विकसित कृषि संकल्प अभियान के क्रियान्वयन के लिए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद्, कृषि विज्ञान केन्द्र एवं कृषि विश्वविद्यालयों के वैज्ञानिकों तथा कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मछली पालन विभागों के मैदानी अमलों को समाहित करते हुए दल तैयार किया गया है। प्रत्येक दल प्रतिदिन न्यूनतम दो ग्रामों में कृषकों से प्रत्यक्ष संवाद तथा परिचर्चा की जाएगी तथा अभियान की जानकारी एवं शासकीय योजनाओं का प्रचार प्रसार के लिए प्रत्येक दल के साथ एक कृषि रथ होगा।

Previous articleCG : जिला कार्यालय में लिफ्ट लगने से दिव्यांगों को मिली राहत
Next articleCG : नजूल जमीन पर अवैध निर्माण, चला बुलडोजर