Home छत्तीसगढ़ राजनांदगांव : ग्राम आतरगांव में बाइक खरीदने नकद 1 लाख 80 हजार...

राजनांदगांव : ग्राम आतरगांव में बाइक खरीदने नकद 1 लाख 80 हजार चोरी

26

राजनांदगांव | ग्राम आतरगांव डोंगरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत किसान अमर सिंह कंवर पिता माखन लाल कंवर के घर चोरी हो गई। यह घटना 6 अप्रैल की दोपहर 12 से चार बजे के बीच की है।

अमर सिंह का पूरा परिवार अपने निवास में ताला लगा कर मां शीतला मंदिर में ज्योति ज्वारा विसर्जन देखने के चले गए थे। शाम 5 बजे लौटे तो घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। टेबल के दराज का भी ताला टूटा था। अज्ञात चोर ने घर में रखी नकद 1 लाख 80 हजार को चोरी कर ली थी। इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई।

पुलिस टीम ने दूसरे दिन मौके पर जाकर जांच की। एक आरोपी को शक के आधार पर थाना लाकर पूछताछ की नाबालिग आरोपी ने अपना जुर्म कुबूल किया है। नई बाइक खरीदने के लिए उसने चोरी की थी। नाबालिग आरोपी को बाइक खरीदने का जुनून था। वह चोरी के पैसे से एक नई बाइक खरीदना चाहता था। इसी चक्कर में आरोपी ने अपने दोस्त के साथ 95 हजार रुपए को खाने-पीने में खर्च कर दिया है। आरोपी ने शेष राशि 85 हजार को अपने घर के मकान पर रखा था। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।

Previous articleCG : मंत्रालय के दो कर्मचारियों, नहर में डूबे मौत…
Next articleइंदौर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने मेट्रो का किराया, किस रूट पर चलेगी, पहले सप्ताह निशुल्क सफर कर सकेंगे यात्री