छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

राजनांदगांव : 14 से 25 अप्रैल तक भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती को भाजपा प्रत्येक बूथों पर मनाएगी

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

भाजपा निरंतर समाज के विकास के लिए प्रयासरत रहती है – प्रेम प्रकाश पांडे

राजनांदगांव | भारतीय जनता पार्टी द्वारा 6 अप्रैल से लेकर 14 अप्रैल तक चले स्थापना दिवस पखवाड़े के बाद भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पखवाड़े की शुरुआत 14 अप्रैल से 25 अप्रैल तक होगी, इस पखवाड़े की तैयारी के संबंध में आहूत की गई बैठक में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडे ने मुख्य वक्ता के रूप में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा 25 अप्रैल तक भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती को बूथ मंडल एवं जिले स्तर पर मनाएगी , इस हेतु जिला स्तरीय विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। अनुसूचित जाति बहुल बस्ती में चौपाल लगाकर संपर्क कर एवं फल वितरण कर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। प्रत्येक जिले एवं मंडलों में अनुसूचित जाति के प्रमुखों से संपर्क कर भेंट कर उन्हें अंबेडकर जयंती की बधाई दी जाएगी ।

   कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पांडे ने कहा कि देश की वर्तमान परिस्थितियों में भारतीय जनसंघ की विचारधारा ही देश को विकसित भारत के लक्ष्य की ओर ले जाएगी।उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता जीत के बाद भी अथक परिश्रम कर जनता के बीच जाकर ,पार्टी की योजना पर अमल करता है और विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लगातार देश को विकसित बनाने के लिए जी जान से जुटा रहता है, इसलिए वैचारिक रूप से भारतीय जन संघ की विचारधारा से प्रेरित भाजपा के कार्यकर्ता के अंदर देश प्रेम की भावना कूट-कूट कर भरी होती है। श्री पांडे ने बताया कि देश में एक समय में समाजवाद विचारधारा ने  कम्युनिस्ट विचारधारा को पीछे छोड़ दिया परंतु समाजवादी के विचार तो अच्छे थे परंतु नेताओं के आधारित व्यवस्था के कारण उनकी नीतियां दीर्घकालीन तक टिक नहीं पाई, परंतु जनसंघ की स्थापना के 100 वर्ष बाद आज भी भाजपा की वैचारिक रीति नीति के कारण ही, पूरे देश में आज भाजपा के जनप्रतिनिधि हर क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं। और उच्च पदों पर बैठे हैं। पांडे ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता निरंतर चलते रहते हैं और मर्यादित ढंग से पार्टी के कार्यक्रमों के माध्यम से समाज में जागरूकता का संदेश भी देते हैं, उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने लोकतंत्र की हत्या की और तानाशाही सरकार की व्यवस्था आपातकाल में दिखाई दी थी। कांग्रेस ने 42 वां संशोधन संविधान में किया और मूल संविधान से खिलवाड़ करते हुए सेकुलर एवं सोशलिस्ट डेमोक्रेटिक शब्द को जोड़ा जिसका अर्थ पांडे ने बताते हुए कहा कि पंथनिरपेक्ष था जिसे बाद में लोगों ने धर्म निरपेक्ष कहकर सनातन धर्म के साथ खिलवाड़ किया।

        मीडिया सेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कार्यक्रम की शुरुआत डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर की गई। तत्पश्चात स्वागत प्रतिवेदन रखते हुए जिला अध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत ने 6 अप्रैल से 25 अप्रैल तक चलने वाले पार्टी के कार्यक्रमों की कार्य योजना बताई।

*जनप्रतिनिधियों का सम्मान किया गया*

बैठक में नगर निगम,जिला पंचायत ,नगर पंचायत,नगर पालिका के सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों एवं हाल में ही पर्यटन विभाग के राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त अध्यक्ष नीलू शर्मा एवं श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष योगेश दत्त मिश्रा का विशेष रूप से सम्मान किया गया।

*वन नेशन वन इलेक्शन*

 *को भाजपा आगे बढ़ाएगी*

भारतीय जनता पार्टी के वन पेंशन वन इलेक्शन के जिला संयोजक संतोष अग्रवाल ने बताया कि फरवरी 2025 से इस विषय पर गंभीरता से विचार शुरू हो चुका है, और उन्होंने कार्यकर्ताओं को बताया कि एक एक देश एक चुनाव से सबसे बड़ा लाभ देश को होगा, कई चरणों में चुनाव होने से आचार संहिता में विकास कार्य प्रभावित होते हैं, वह बंद हो जाएंगे सरकारी संसाधनों की बर्बादी रुकेगी । उन्होंने बताया कि 2019 में लोकसभा चुनाव में सरकारी आंकड़ों के अनुसार 60000 करोड़ का खर्च हुआ और 2024 के लोकसभा में 1.35 लाख करोड रुपए खर्च हुआ। अगर लोकसभा, विधानसभा,नगरी निकाय चुनाव एक साथ होने पर देश के 4.5 लाख करोड़ की बचत होगी जो कि देश की जीडीपी का 1.5% है । संतोष अग्रवाल ने कहा कि  देश के विकास का रोडमैप भाजपा ने तैयार किया है और आने वाले समय में भाजपा के कार्यकर्ता इस विषय को लेकर जन-जन तक जाएंगे और जनता के बीच जाकर प्रस्ताव के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजने की योजना बनाई गई है। ग्राम पंचायत, जनपद, जिला पंचायत एवं विभिन्न माध्यमों से प्रस्ताव बनाकर राष्ट्रपति को आधिकारिक संख्या में भेजा जाएगा ।  यह योजना क्रियान्वित होने पर देश के लिए परिवर्तनकारी सिद्ध होगा।

  सांसद संतोष पांडे ने केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में विस्तार से बताया । उन्होंने बताया कि मोदी सरकार ने स्वच्छता अभियान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान देश की सुरक्षा में लगे सभी सैन्य शक्ति को सुदृढ़ करना, किसानों को सम्मान निधि, जनधन खाता और सौर ऊर्जा के क्षेत्र में कार्य कर घर-घर पेयजल पहुंचना सहित सभी वर्गों के आर्थिक उन्नति, प्रगति और समृद्धि के लिए सैकड़ो योजनाओं का क्रियान्वयन किया। उन्होंने कहा कि आज राणा को अमेरिका से लाने की  शक्ति देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण संभव हो सकी है । आज राणा के भारत ले जाने पर कांग्रेस पार्टी मे खलबली मच गई  है। वफ्फ बोर्ड के माध्यम से मुस्लिम गरीबों के परिवारों को उनका हक मिलेगा और भू माफिया द्वारा जो वक्त के नाम पर जमीनों पर अतिक्रमण कर कब्जा किया गया है उससे मुक्ति मिलेगी श्री पांडे ने बताया कि 39 लाख एकड़ वफ्फ की जमीन से वर्ष भर में 120 करोड़ की आय प्राप्त होती है। इस कानून के लागू होने से यह आय कई गुना बढ़ेगी, जिससे वेलफेयर के रूप में गरीब मुसलमान का लाभ होगा।संतोष पांडे ने कहा की धारा 370 हो या ट्रिपल तलाक हो सभी में मोदी जी ने अपने अटूट साहस का परिचय दिया है और कानून को लागू किया है।

 बैठक को भाजपा के वरिष्ठ नेता दिनेश गांधी ने भी संबोधित किया एवं आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा बताई.

 बैठक का सफल संचालन महामंत्री रविंद्र वैष्णव एवं आभार प्रदर्शन कैलाश शर्मा ने किया।

RO.No.- 12697 54

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker